Satna News : पैर रखते ही उखड़ी नई सड़क, भड़कीं मंत्री प्रतिमा बागरी, कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के निर्देश

Monday, 22 December 2025

/ by BM Dwivedi

मध्य प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने रविवार को सतना जिले की रैगांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान पीडब्ल्यूडी द्वारा हाल ही में निर्मित सड़क की घटिया गुणवत्ता पर तीव्र नाराजगी जताई। कोठी तहसील के पोड़ी-मनकहरी मार्ग पर निरीक्षण के दौरान मंत्री ने जैसे ही सड़क पर पैर रखा, डामर की परत आसानी से उखड़ गई, जिससे निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई। बतादें कि 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क का हाल ही में नवीनीकरण किया गया था, लेकिन डामर की परत न तो निर्धारित मोटाई की थी और न ही गुणवत्ता मानकों पर खरी उतर रही थी। 

कई जगहों पर सड़क उखड़ती नजर आई, जो घटिया सामग्री के उपयोग का स्पष्ट संकेत थी। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री बी.आर. सिंह से जवाब तलब किया गया। इंजीनियर ने कुछ हिस्सों को अस्वीकृत बताकर मामले को हल्का करने की कोशिश की, लेकिन मौके की स्थिति पूरी सड़क के मानकों से विपरीत होने की गवाही दे रही थी। मंत्री बागरी ने इसे गंभीर लापरवाही करार देते हुए मौके पर ही ठेकेदार का अनुबंध निरस्त करने और निर्माण एजेंसी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved