सतना जिले की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के मारकुंडी थाना क्षेत्र में बकरी चोर गिरोह ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बीते तीन सप्ताह में यह इलाके में दूसरी बड़ी लूट की घटना है।
रविवार दोपहर दर्जनभर बदमाशों ने चरवाहों पर हमला कर उन्हें पीटा, एक को कुल्हाड़ी से घायल किया और 26 बकरियां लूट ले गए। मारकुंडी थाना प्रभारी शैलेंद्र पटेल के अनुसार, कुछ चरवाहे बकरियों को चराने कुसमुही जंगल की ओर गए थे। अचानक बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया। चरवाहों को पीटने के बाद रस्सियों से बांध दिया और बकरियां लेकर फरार हो गए।
परिजनों ने जंगल में जाकर पीड़ितों को छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। घायल चरवाहे का इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद चित्रकूट सब डिवीजन के मारकुंडी, मझगवां, चित्रकूट, बरौंधा और सभापुर थाना क्षेत्रों से लगे यूपी-एमपी बॉर्डर पर पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। टीमें सघन सर्चिंग कर रही हैं और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों व चरवाहों को अकेले जंगल न जाने की सलाह दी गई है।

No comments
Post a Comment