शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रविवार देर रात नशे में धुत दो युवतियों ने जमकर उत्पात मचाया। दोनों युवतियां एक-दूसरे को गालियां देने के साथ-साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई पर उतर आईं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये दोनों युवतियां कॉलोनी के एक मकान में किराए पर रहती हैं और आए दिन शराब पीकर झगड़ा करती रहती हैं।
रविवार रात नशे की हालत में घर से बाहर निकलते ही वे सड़क पर ही एक-दूसरे पर टूट पड़ीं। चीख-पुकार और गाली-गलौज की आवाजें पूरे मोहल्ले में गूंजती रहीं। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों और उग्र हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत सोहागपुर थाने में सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस एक घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान कुछ निवासियों ने पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

No comments
Post a Comment