सीधी जिला अस्पताल के ठीक सामने स्थित राजपूत मेडिकल एजेंसी रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भीषण आग की चपेट में आ गई। देर रात करीब 2 बजे लगी आग ने देखते-ही-देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह करीब 5 बजे जब स्थानीय लोगों की नजर धुएं के गुबार पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक दुकान में रखी लाखों रुपए की दवाइयां, मेडिकल उपकरण, नकदी और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
आग बुझाने में फायर टीम को करीब एक घंटे से ज्यादा लग गए। दुकान संचालक विजय सिंह का कहना है कि अभी तक लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट, किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की खराबी या दवाइयों में रासायनिक प्रतिक्रिया की आशंका जताई जा रही है।

No comments
Post a Comment