Sidhi News: सीधी में अवैध रेत निकासी के दौरान ट्रैक्टर पलटा, नाबालिग की मौ#त

Monday, 22 December 2025

/ by BM Dwivedi

सीधी जिले के टिकरी गांव में अवैध रेत निकासी के दौरान सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक ट्रैक्टर हादसे में 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही उसकी जान चली गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। 

मृतक की पहचान टिकरी निवासी उमेश सिंह के रूप में हुई है। मृतक के पिता राजकरण सिंह ने बताया कि उनका बेटा बिना बताए गांव के ही अमोल सिंह के साथ ट्रैक्टर में गया था। अवैध रूप से रेत लोड करने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उमेश की मौत हो गई। सुबह करीब साढ़े 6 बजे ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि उनका बेटा सड़क पर मृत पड़ा है। घटना की खबर फैलते ही गांव में तनाव फैल गया। सुबह 8 बजे से ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और दोपहर 12 बजे तक सड़क जाम रखा। पुलिस ने समझा-बुझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved