'कार्तिकेय 2' जिसने बड़े बजट की फिल्मों पछाड़ा, जानिए क्या है खास

Friday, 26 August 2022

/ by BM Dwivedi

'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' से भी ज्यादा की कमाई, 


पूरी फिल्म इंडस्ट्री में साउथ ही फिल्मों का इन दिनों दबदबा है। दमदार स्टोरी, शानदार स्क्रीन प्ले और बेहतरीन अदाकारी से सजी इन फिल्मों को दर्शक हाथों हाथ ले रहे हैं। साल की शुरुआत से ही साउथ की फिल्मों की धूम मची हुई है। पहले पुष्पा फिर आरआरआर और केजीएप-२ सभी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया साथ ही पैसे भी खूब कमाए। तीनों फिल्में एक से बढ़कर एक। अब बारी है 'कार्तिकेय 2' की सीमित बजट पर बनी इस फिल्म को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। आलम यह है कि जो थियेटर्स इसे पहले अपने यहां नहीं लगा रहे थे, आज उनमें इसे दिखाने की होड़ मची है। निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन की पौराणिक ड्रामा 'कार्तिकेय 2' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। तेलुगू के अलावा फिल्म को हिंदी बेल्ट में काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों की माउथ पब्लीसिटी और सोशल मीडिया में चर्चा के चलते इसे बहुत फायदा मिल रहा है। यही कारण है कि इसके कलेक्शन रिजील के एक सप्ताह बाद भी बढिय़ा जा रहे हैं। 'कार्तिकेय 2' में अनुपम खेर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चंदू मोंदेती द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2014 में आई 'कार्तिकेय' का दूसरा भाग है। इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ  समीक्षकों की भी सराहना मिली है। 

छोटे बजट की इस फिल्म के आगे बड़े बजट की फिल्में भी धराशाई हो गई हैं। आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' से महज दो दिन बाद रिलीज हुई यह फिल्म कमाई के मामले में उन्हें काफी पीछे छोड़ चुकी है। तापसी पन्नू की लेटेस्ट मूवी 'दोबारा' को भी 'कार्तिकेय 2' ने काफी पीछे छोड़ दिया है। 'कार्तिकेय 2' को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं। अभी भी इसका जलवा कायम है। 'कार्तिकेय 2' के कलेक्शन की बात करें तो 13वें दिन फिल्म ने 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म की अब तक की कुल कमाई अब 61.51 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि फिल्म अपनी लागत पहले ही निकाल चुकी है। 

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved