भू-अर्जन की मुआवजा राशि भुगतान कराने के लिए मांगे थ पैसे
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में लोकायुक्त टीम रीवा ने रिश्वतखोरी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है। सिंगरौली कलेक्ट्रेट में पदस्थ एक कर्मचारी द्वारा भू-अर्जन की मुआवजा राशि भुगतान कराने के लिए २० हजार रुपए की मांग की जा रही थी। फरियादी द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की गई थी। मामले की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम द्वारा ट्रैप की कार्रवाई की गई।
बताया गया है सिंगरौली जिले के हरीलाल शाह पुत्र रामचरण शाह निवासी ग्राम बिलवार थाना लगाडोल तहसील सरई ने लोकायुक्त रीवा में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि भू-अर्जन की मुआवजा राशि की फाइल भुगतान के लिए भेजने के बदले रविन्द्र सहायक ग्रेड-3 भू-अर्जन अधिकारी कलेक्ट्रेट द्वारा २० हजार रुपए की मांग की जा रही है। फरियादी मुवाजा राशि के लिए कई महीने से कार्यालय के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कर्मचारी बिना पैसे लिए काम करने को तैयार नहीं है।
परियादी द्वारा की गई शिकायत के बाद लोकायुक्त द्वारा मामले की जांच कराई गई। उसके पश्चात लोकायुक्त टीम रीवा द्वारा सिंगरौली स्थित कलेक्ट्रेट परिसर पर सुनियोजित तरीके से ट्रैप की कारवाई की गई। फरियादी द्वारा जैसी ही कर्मचारी को रिश्वत की राशि दी गई, लोकायुक्त टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते कर्मचारी को पकड़ लिया। लोकायुक्त द्वारा की गई इस कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक, डीएसपी प्रवीण सिंह, विजय पाण्डेय, सुरेश साकेत, मुकेश मिश्रा, पवन पाण्डेय, शाहिद खान, शैलेन्द्र मिश्रा सहित १२ सदस्यीय टीम शामिल रही।
No comments
Post a Comment