नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते किया गया निरस्त
रीवा से ट्रेन पकड़ कर नागपुर जाने वाले यात्रियों को कुछ दिनों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्यों की रीवा से नागपुर जाने वाली रीवा-इतवारी ट्रेन कुछ दिनों के लिए निरस्त की गई है। रीवा सहित पूरे विंध्य के लोग बड़ी संख्या में लोग नागपुर इलाज कराने के लिए जाते हैं। हालांकि बस का भी साधन है लेकिन ट्रेन शुरू होने के बाद लोग ट्रेन से जाना ज्यादा पसंद करते हैं। क्यों कि ट्रेन का सफर आराम दायक रहता है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस ट्रेन को निरस्त किया गया है। जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 11754/11753 रीवा इतवारी-रीवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बताया गया है कि गाडी संख्या 11754 रीवा से इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से दिनांक 31 अगस्त और 03 सितंबर तथा वापसी में गाड़ी संख्या 11753 इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन इतवारी से दिनांक 01 सितंबर और 04 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment