अमिताभ बच्चन के अमेरिकी फैन ने घर में लगाई उनकी स्टैचू, कीमत जान कर रह जाएंग दंग

Tuesday, 30 August 2022

/ by BM Dwivedi

एक शानदार पार्टी आयोजित कर लगाई गई प्रतिमा


महानायक अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं सात समुंदर पार दुनिया भर में है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। कोई उनकी पेंटिंग बना है तो कोई मंदिर। एक ऐसे ही उनके फैन ने अपने घर में उनकी एक अनमोज स्टैचू बनवाई है। यह फैन अमेरिका में रहता है। अमेरिका में रहने वाले इस भारतीय परिवार ने अपने घर में बिग बी की शानदार प्रतिमा लगाई। अमेरिया के न्यू जर्सी के एडिसन सिटी में रहने वाले इस भारतीय अमेरिकी परिवार ने बाकायदे एक पार्टी अरेंज कर बिग बी की स्टैचू लगवाई है। इस पार्टी में करीब 600  लोग शामिल हुए। सभी ने काफी मस्ती की, पटाखे फोड़ते और डांस करते हुए देखे गए। यहां रहने वाले रिंकू और गोपी सेठ ने अपने घर के बाहर अमिताभ की स्टैचू लगवाई है। यह प्रतिमा में अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की स्टाइल में है। इसे राजस्थान में डिजाइन कराया गया था। इसकी लागत 75,000 अमेरिकी डालर यानी लगभग 60 लाख रुपये से अधिक बताई गई है।

कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved