वास्तु शास्त्र में गणपति स्थापना के नियम
देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस वर्ष यह त्यौहार 31 अगस्त को पड़ रहा है। इसी दिन से गणपति की स्थापना की जाती है। ११ दिनों तक चलते वाले इस उत्सव में गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। गणपति की स्थापना करने से पहले कुछ बातों पर पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। वास्तु शास्त्र में गणेश प्रतिमा स्थापना के कुछ नियम बताए गए हैं। जिनमा पालन करते हुए यदि पूजा-पाठ किया जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
सफेद रंग के गणेशपति
यदि आप सुख-समृद्धि और शांति की कामना करते हैं तो सफेद रंग के गणेश जी की स्थापना करनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिकघर में सफेद रंग की गणेश प्रतिमा स्थापित करने से शांति बनी रहती है।
गुलाबी रंग के गणेश जी
आर्थिक समृद्धि के लिए आर्थिक समृद्धि के लिए गुलाबी रंग के गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है। प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा आर्थिक उन्नति के लिए भी की जाती है। इसके लिए आप घर में गुलाबी रंग के गणेश जी को विराजित करना अच्छा होगा।
सिंदूरी रंग की गणेश प्रतिमा
गणेश जी विघ्र हरता और संकट को दूर करने वाले हैं। यदि आपका कोई काम अटका हुआ है या कोई अन्य बाधा है, तो घर में सिंदूरी रंग की गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना करें। इससे अपके सभी संकट दूर हो जाएंगे।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment