सीएम नीतीश ने रखी डिप्टी सीएम तेजस्वी की बात, गांधी मैदान से किया बड़ा एलान, 20 लाख लोगों को देंगे रोजगार

Monday, 15 August 2022

/ by BM Dwivedi


बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा एलान कर दिया है। मौका था 76वें स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम का। इस दौरान नीतीश कुमार ने अपने उपमुख्यमंत्री की बात रखते हुए 10 लाख लोगों को नौकरी देने का एलान कर दिया। इतना ही नहीं एक कदम और बढ़ते हुए उन्होंने 10 लाख नए रोजगार सृजित करने का भी वादा जनता से कर दिया। इस घोषणा से नीतीश ने विपक्षियों को जवाब देने की कोशिश की है जो पिछले सप्ताह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे से मुकरने का आरोप लगा रहे थे। 

तेजस्वी यादव ने जाहिर की खुशी

नीतीश द्वारा 10 लाख सरकारी नौकरी दिए जाने के एलान पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को अभिभावक बताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ''अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान- 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी।''


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved