मध्यप्रदेश के मंदसोर में शिवना नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर
मध्यप्रदेश में भरी बारिश का दौर जारी है। नदियां उफान पर चल रही हैं। बांधों के ओवरफ्लो होने से उनके गेट खोल दिए गए हैं। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। भारी बारिश के इस दौर में मध्यप्रदेश के मंदसोर में शिवना नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिससे यहां के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ शिव मंदिर में भी पानी प्रवेश कर गया है। जिससे कहा जा रहा है कि माता शिवना भगवान भोलेनाथ के पशुपतिनाथ स्वरूप का अभिषेक कर रही हैं। शिवलिंग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। मंदिर परिसर में पानी भरा हुआ है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश बंद कर दिया गया है। अब शिवना नदी का जलस्तर घटने और मंदिर से पानी निकलने के बाद वहां की साफ-सफाई की जाएगी। इसके पश्चात ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर मे पट खोले जाएंगे। बताया गया है कि 16 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे भगवान पशुपतिनाथ का अष्ट मुखी शिवलिंग पूरी तरह से पानी में डूब गया। ऐसी ही स्थिति साल 2019 में भी बनी थी। जब पूरा मंदिर पानी में डूब गया था, सिर्फ मंदिर का शिखर दिखाई दे रहा था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments
Post a Comment