ब्रेन में पानी चले जाने के कारण किया गया है ऑपरेशन
दिल्ली एम्स में भर्ती जिंदगी और मौत से जूझ रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के घर से एक और बुरी खबर आ रही है। राजू के भाई काजू श्रीवास्तव की भी हालत खराब है। उन्हें भी एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि काजू को कान में समस्या थी। जांच में पता चला था कि उनके ब्रेन में पानी चला गया है। जिसके चलते वो कई बार बेहोश हो चुके थे। ऐसे में एम्स के डॉक्टरों ने बुधवार को उनका ऑपरेशन किया था। उनकी हालत भी खराब बताई जा रही है। दोनों भाई एक ही अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
बुधवार 10 अगस्त को जब राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पडऩे पर एम्स में भर्ती कराया गया था तब, राजू के परिजन वहां पहले से मौजूद थे। उसी दिन राजू के भाई काजू के सिर का ऑपरेशन हुआ था। राजू को सुबह वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ा था। वो अचानक ट्रेडमिल पर गिर पड़े थे। जिसके बाद बेहोश हो गए। उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दिल का दौरा पडऩे की पुष्टि की। उनकी हालत गंभीर मगर स्थिर बनी हुई है। फैंस दोनों भाइयों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
No comments
Post a Comment