बीमार बेटी को अस्पताल ले जाने गोद में लेकर पार कराई उफनती नदी
मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सरकार के गांव को शहरों से जोडऩे के सारे वादों की पोल खुल जाती है। दरअसल इस मार्ग में सड़क तो है, लेकिन पुल के अभाव में हर साल इस तरह की समस्या बनी है। घटना सतना जिले के नागौद विधानसभा के ग्राम पंचायत खमरिया की है। जहां एक पिता को अपनी बीमार बेटी को अस्पताल ले जाने के लिए गोग में उठाकर उफनाती नदी पार करना पड़ा। यह बहुत बड़ा जोखिम था। गांव से 7 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। जहां तक पहुंचने के लिए गर्रा नदी पार करना पड़ता है। दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी में रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है। जिसके चलते मजबूरी में जान जोखिम में डाल कर नदी पार करना पड़ता है। ग्राम पंचायत खमरिया के गांव पनास निवासी रामबालक कोरी की बेटी वर्षा अचानक बीमार हो गई। उपचार के लिए उसे नागौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना था। ऐसे में पिता ने कुछ लोगों की मदद से बेटी को नदी पार कराई। ग्रामीणों ने बताया कि इस नदी में पुल का निर्माण दस साल पहेल स्वीकृत हुआ था, लेकिन आज तक नहीं बन पाई।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment