खास ड्रेस कोड का भी ध्यान रखना जरूरी
यदि आप बाइक या स्कूटी चलाते हैं तो यातायात का ये नियम जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है। क्यों कि जल्दबाजी यदि चप्पल या सैंडल पहन का टू व्हीलर वाहन लेकर चले गए और फिर सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की नजर में आ गए तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। एक छोटी सी गलती आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। महिलाएं तो अक्सर ही सैंडल पहन का स्कूटी चलाती हैं। ट्रैफिक नियम के मुताबिक यदि आप टू व्हीलर चलाते हैं तो आपको पूरी तरह से बंद जूते पहनना आवश्यक है। यदि आपने ऐसा नहीं किया है तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। इस गलती के लिए 1000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। गियर वाले दोपहिया वाहनों को स्लीपर या सैंडल पहनकर चलाना खरतनाक हो सकता है। इससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है। हादसों को रोकने के लिए अब यातायात विभाग इन नियमों के सख्ती से पालन पर जोर दे रहा है।
नियमानुसार चप्पल या सैंडल पहनकर टू व्हीलर चलाना अपराध श्रेणी में आता है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन चलाते समय निश्चित चीजें पहनना जरूरी है। यातायात नियम चालक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। टू व्हीलर्स चलाते वक्त जूते पहनने के साथ ही खास ड्रेस का भी ध्यान रखना जरूरी है। दोपहिया वाहन चलाते वक्त पैंट के साथ शर्ट या टीशर्ट पहनना भी जरूरी है यानी शरीर का ऊपरी हिस्सा सही तरीके से ढका होना जरूरी है। इसके उल्लंघन आपको 2000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment