पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार की नशीला पदार्थ पिलाने की बात
भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। सोनाली जिस होटल में रुकीं हुईं थी वहां का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में सोनाली के कदम लडख़ड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका पीए उन्हें होटल से बाहर ले जा रहा है। पहले दवा किया जा रहा था कि सोनाली की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई है। पुलिस की जांच के दौरान पूछताछ में उनके पीए ने स्वीकार किया था कि सोनाली को किसी तरह का पदार्थ किसी लिक्विड में मिलाकर दिया गया था।
हिरासत में लिए गए आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह 22 अगस्त को सोनाली फोगाट के साथ गोवा गए थे। पुलिस के मुताबिक सोनाली को मौत से पहले उनके दो सहयोगियों ने एक पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाया था। सोनाली उसे रोक रहीं थीं, अब पुलिस को संदेह है कि सोनाली को जो पदार्थ दिया गया वह ड्रग है, जिसकी पुष्टि के लिए केमिकल जांच करवाने की बात कही जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, गुरुवार को सुबह फोगाट के शव का गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने पोस्टमार्टम किया गया। जिसकी रिपोर्ट के बाद अंजुना पुलिस ने ''अप्राकृतिक मौत'' के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था। बताया है कि शरीर पर गहरी चोट के कई निशान भी थे।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment