रीवा में बाल सुधार गृह से भागे पांच अपचारी बालक, किचन की खिड़की तोड़कर हुए फरार

Sunday, 28 August 2022

/ by BM Dwivedi

फरार अपचारी रीवा, सीधी और सिंगरौली के रहने वाले हैं

रीवा. बाल सुधार गृह से रविवार को पांच अपचारी बालक फरार हो गए हैं। पांचों अपचारी बाल सुधार गृह के किचन की खिड़की तोड़कर भागे। अपचारियों के भागने की खबर से प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। फरार हुए अपचारी बालक सिंगरौली, सीधी और रीवा के हैं। बताया गया है कि प्रबंधन को अपचारी बालकों के भागने का अंदेशा पहले से था। फिर भी लापरवाही बरती गई। जिससे चलते बच्चे भागने सफल हो गए। बच्चों ने भागने की योजना रात में ही बना ली थी। योजना के तहत बच्चे गार्ड पर हमला कर भागने वाले थे। लेकिन सुरक्षा गार्ड ने बच्चों की योजना को भांप लिया। इस संबंध में उसने वार्डन को भी सूचना दी। देर रात सुधार गृह पहुंचे वार्डन ने बच्चों को समझाइश भी दी और सुबह तक बच्चों को निगरानी में रखा। वार्डन के जाने के कुछ समय बाद करीब ७ से ८ बजे के बीच पांचो बच्चे सुधार गृह के किचन की खिड़की तोड़ कर बच्चे भाग गए। भागने वाले अपचारी बालकों में से तीन सिंगरौली, एक सीधी और एक रीवा का रहने वाला है। इन अपचारी बालकों को मारपीट, दुष्कर्म, चोरी और लूट जैसे अपराधों में बाल न्यायालय सुधार गृह भेजा गया था।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved