सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा
मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। जी हां! मध्यप्रदेश में जल्द ही एक लाख पदों पर नौकरी निकलने वाली है। यह हम नहीं कह रहे हैं, यह घोषणा पिछले दिनों प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसलिए जल्द ही प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। शीघ्र ही इसकी प्रक्रिया प्रारंभ होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नीति आयोग की बैठक को संबोधित करते हुए की।बेरोजगारों के लिए बड़ी राहत
प्रदेश में बड़ी संख्या में बेरोजगार हैं। जो एक अदद सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। अपना घर छोड़ कर बड़े शहरों में कोचिंग कर रहे हैं। इसके लिए अभिभावकों को मोटी रकम भी खर्च करनी पड़ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री की यह घोषणा युवाओं और उनके अभिभावकों के लिए संजीवनी की तरह है।
No comments
Post a Comment