आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में तेज गेंदबाज कुलदीप सेन का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हो गया है। कुलदीप की यह उपलब्धि पूरे रीव संभाग के लिए गौरव की बात है। 28 अगस्त से दुबई में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता एशिया कप के लिए कुलदीप को चुना गया है। रीवा के इस तेज गेंदबाज आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचा था। कुदलीप का चयन एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में किया गया है। बीसीसीआई के अधिकारियों द्वारा 22 को फोन के जरिए यह जानकारी कुलदीप को दी गई। कुलदीप भारतीय टीम के बैकअप प्लेयर के रूप में चुने गए हैं। उन्हें एशिया कप के लिए जल्द ही भारतीय टीम में शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
भारतीय टीम के चुने जाने के बाद 23 अगस्त को कुलपीद रवाना हो गए हैं। बता दें कि उनके पिता रामपाल सेन की सिरमौर चौराहा रीवा में सैलून की दुकान चुलाते हैं। कुलदीप ने विषम परिस्थितियों में 13 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। घरेलू क्रिकेट में लगातार उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उनका चयन इस साल आईपीएल की राजस्थान रायल्स टीम में किया गया था। जहां अपनी गेंदबाजी उन्होंने सभी को प्रभावित किया था। आइपीएल में कुलदीप ने 149 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफतार से गेंद फेंकी थी।
No comments
Post a Comment