चोरहटा थाने के पडिय़ा गांव में हुई घटना
रीवा. रोज की तरह दुकान बंद कर रात में दोनों भाई अपने घर जा रहे थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही कुछ उपद्रवियों ने उन्हें रोक लिया और विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि उपद्रवियों ने उन भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में गंभीररूप से घायल एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल से शव लेकर चौराहे में आए परिजनों ने जाम लगा दिया और ऑटो में भी तोडफ़ोड़ की। माहौल बिगड़ता देख बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और शव को वापस पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है।बताया गया है कि नीतेश यादव पिता केशव (20) निवासी खजुरी थाना चोरहटा शारदापुरम के समीप डेयरी की दुकान चालाता है। रात में वह दुकान बंद कर अपने भाई अरुणेश (22) वर्ष के साथ बाइक से घर जा रहा था। रात के करीब दस बज रहे थे, जैसे ही दोनों पहडिय़ा मोड़ के समीप पहुंचे तभी वहां कुछ उपद्रवियों ने उन्हें रोक लिया और किसी बात पर विवाद करने लगे। उन्होंने दोनों भाइयों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान नीतेश पर चाकू से हमला कर डंडे से सिर में जोरदार वार किया जिससे वह अचेत होकर गिर गया। किसी तरह से वहां से भागकर बड़े भाई ने परिजनों को सूचना दी जिस पर घर वाले मौके पर पहुंच गए। रात में दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां नीतेश यादव की मौत हो गई।
No comments
Post a Comment