बताया गया है कि अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के तहत सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर द्वारा रीवा संभाग के विभिन्न जिलों में 15 से 25 सितम्बर तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इस भर्ती रैली में रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली के साथ-साथ अनूपपुर, उमरिया और शहडोल जिलों के भी युवा शामिल हो रहे हैं। इस भर्ती रैली में केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क तथा स्टोरकीपर, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास के लिए भर्ती की जा रही है। भर्ती रैली में पंजीकृत उम्मीदवारों को प्रवेशपत्र भेजे दिये गये हैं।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
अग्निवीर पुरुष भर्ती रैली के लिए विभिन्न जिलों की तिथियां घोषित, जानिए जरूरी योग्यता
केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय सेना में करियर बनाने के लिए युवाओं को प्रवेश का अवसर देने के लिए अग्निवीर योजना शुरू की गई है। जिसके तहत जबलपुर में 25 सितम्बर तक भर्ती रैली का अयोजन किया जा रहा है। इस रैली में भाग लेने के लिए पात्र पुरुष उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन करा लिया गया है। जबलपुर के बाद ग्वालियर, भोपाल और सागर में भी अग्निवीर भर्ती रैलियां आयोजित की जाएंगी।
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment