इसे भी देखें : नशे के विरुद्ध पुलिस दिखा रही करतब, सौदागर बना रहे कच्ची शराब
दरअसल दीपावली के समय दो दिन के लिए पर्यटकों के भ्रमण के लिए मुकुंदपुर जू बंद रहेगा। इस संबंध में व्हाइट टाइगर सफारी के संचालक ने बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी 24 अक्टूबर सोमवार को दीपवली अवकाश तथा 26 अक्टूबर को साप्ताहिक अवकाश के दिनों में बंद रहेगा। शेष दिवसों में यह पर्यटकों के भ्रमण के लिए खुला रहेगा। इसलिए दीपावली पर मुकुंदपुर जू जाने का प्लान न बनाएं नहीं तो खाली हाथ लौटना पड़ेगा।
No comments
Post a Comment