पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने कहा उनकी मांग पर केन्द्रीय मंत्री ने की घोषणा
रीवा। हवाई यात्रा के दौरान अब बघेलखंड और बुंदेलखंड के व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। जी हां हवाई यात्रा में स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया जाएगा। इससे एक तरफ जहां यात्रियों का स्वाद बनेगा वहीं दूसरी ओर खाने के चलते पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने कहा है कि अब हवाई यात्राओं में स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ समय पहले ही उत्तराखंड के संस्कृत व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ मिलकर केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंपा था।इसे भी देखें : दीपावली पर व्हाइट टाइगर सफारी जाने का प्लान कर रहे हैं तो, ठहरिये! नहीं तो लौटना पड़ेगा मायूस होकर
ज्ञापन में मांग उठाई थी कि हवाई यात्राओं में स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा दिए जाने से पर्यटन में भी वृद्धि होगी। इसी के चलते अब देहरादून में एक सम्मेलन में उत्तराखंड के व्यंजन विशेषज्ञों को बुलाकर इस बात को आगे बढ़ाने की शुरुआत की गई है। पुष्पराज सिंह ने कहा कि उनकी ओर से मांग उठाई गई है कि बघेलखंड और बुंदेलखंड के व्यंजनों को हवाई यात्रा के दौरान लोगों को दिया जाएगा तो इस क्षेत्र के बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ेगी और यहां पर पर्यटक आएंगे।
No comments
Post a Comment