कड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाले गए फंसे हुए लोग
मध्य प्रदेश के निवाड़ी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। शुक्रवार की रात चार दोस्त कार में सवार हो कर पार्टी करने गए हुए थे। पार्टी के बाद वो सभी एक दोस्त को छोडऩे उसके घर जा रहे थे तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार दो हिस्सों में बंट गई। चारों दोस्त उसमें फंसे रह गई, जिनमें से तीन की वहीं पर जान चली गई, जबकि एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि कार से इन लोगों को निकालने के लिए गैस कटर से कार को काटना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को काड़ी मशक्कत के बाद निकाला। घटना शुक्रवार की देर रात निवाड़ी जिला के पृथ्वीपुर थाना इलाके में हुई है।
इसे भी देखें :दलित युवक ने गौवंश से किया दुराचार, मेडिकल करने पर हुई पुष्टि, जानिए किस हालत में हुआ ये कलंक
जानकारी के मुताबिक चार दोस्त विनोद यादव (45), नरेंद्र यादव (27), दीपक यादव (30) और साहब सिंह यादव (35) ने पहले पार्टी की योजना बनाई और फिर एक कार में सवार होकर सभी पार्टी करने चले गए। उसके बाद चारों दोस्तों ने नैगुवा के पास पार्टी की, उस वक्त रात के करीब करीब 9 बजे थे। इसके बाद चारों लोग पृथ्वीपुर निवासी दीपक यादव को उसके घर छोडऩे के लिए कार से निकल पड़े। रास्ते में विशनपुरा के पास चालक के हाथ से अनियंत्रित होकर कार एक पेड़ से टकरा गई। कार की हालत देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है की कार कितनी रफ्तार में रही होगी, क्योंकि पेड़ से टकराने के बाद कार फटकर दो हिस्सों में बंट गई। हादसे में कार में सवार चारों दोस्त बुरी तरह घायल होकर अंदर ही फंस गए।
इसे भी देखें : जनहित के कार्यों को छोड़ नगर निगम में वाहन को लेकर शुरू हुई राजनीति
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और कार में फंसे लोगों की मदद शुरू कर दी, कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने किल कर गैस कटर की सहायता से कार को काट कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। उसके बाद सभी हॉस्पिटल भेजा, जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने साहब सिंह के अलावा शेष तीनों को मृत घोषित कर दिया।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment