आरोपी प्रेमिका रोजगार सहायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के ब्यौहरा गांव के पोरसा टोला में हुई पूजा हत्याकांड में आखिरकार पुलिस ने आरोपी के प्रेमिका रोजगार सहायक संध्या पटेेल पति अजय पटेल निवासी ब्यौहरा को आरोपी मान ही लिया। इतना ही नहीं उसके विरूद्ध हत्या का षडय़ंत्र रचे जाने का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश जेल भेज दिया गया।बता दें कि 1 सितबंर की रात ब्यौहरा गांव के पोरसा टोला में पूजा पटेल की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या को एक्सीडेंट का जामा पहना कर कातिलों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया था। बताया कि पूजा पटेल मवेशियों के सार में भूसा देने गई तो मवेशियों ने सींग मार दी। जिससे पूजा पटेल की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने जब बरीकी जांच की तो पता चला कि उसकी मौत मवेशियों के हमले से नहीं हुई। बल्कि उसके पति अरविंद पटेल ने ही मौत के घाट उतार दिया। जिसमें उसके पिता मोतालाल पटेल की भी अहम भूमिका थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में अरविंद पटेल सहित उसके पिता मोतीलाल पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।
पूजा पटेल के परिजन संध्या पर लगाते रहे आरोप
पूजा पटेल की हत्या होने पर उसके मायके पक्ष के लोगों ने ब्यौहरा निवासी संध्या पटेल पर पूजा हत्याकांड में मुख्य भूमिका होने का आरोप लगाते रहे। लौर थाना क्षेत्र के ग्राम झूसी इटहा निवासी पूजा के मायके वालों ने बताया कि ब्यौहरा गांव के पोरसा गांव निवासी अरविंद पटेल फौज के इंटलीजेंस विभाग में पदस्थ था। जिससे उन्होने 14 मई 2014 को शादी कर दी थी। लेकिन अरविंद पटेल का अवैध संबंध पड़ोस के गांव ब्यौहरा निवासी संध्या पटेल से हो गया जो गांव में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है। मायके पक्ष के लोगों का आरोप था कि संध्या के इशारे पर ही अरविंद पटेल ने उनकी बेटी पूजा पटेल की हत्या की।
इसे भी देखें : रीवा के आदर्श के नाम दर्ज हुआ योग के पद्म बकासन पर पहला वर्ल्ड वाइड रिकार्ड
संध्या की रीवा स्थित घर में बनी थी हत्या की योजना
पुलिस ने बताया कि जब जांच की गई तो पूजा के पति अरविंद पटेल का अवैध संबंध संध्या से होना पाया। अरविंद जब भी छुट्टी में आता तो अधिकांश वह रीवा संध्या के घर पर रूकता था। जुलाई माह में जब वह छुट्टी आया तो संध्या ने अरविंद के साथ जीने-मरने की इच्छा जाहिर की। साथ ही कहा कि इसके लिए पूजा पटेल को रास्ते से हटाना होगा। अरविंद ने संध्या से वादा किया कि वह अगली बार जब छुट्टी पर आयेगा तो पूजा को हमेशा-हमेशा के लिए रास्ते से हटा देगा। और वही हुआ फौजी अरविंद पटेल जब प्रयागराज यूपी से छुट्टी पर घर आया तो सीधे रीवा संध्या के घर जा पहुंचा। संध्या ने फिर उसे पूजा को रास्ते से हटाये जाने की बात याद दिलाई। दिल में संध्या का प्यार बसा कर अरविंद अपने गांव पोरसा पहुंचा और पूजा को बहाने से मवेशियों के बांधने वाले सार में ले गया। पूर्व योजना के अनुसार आरोपी ने राड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
इसे भी देखें : अचानक लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते हुए नदी के अथाह जल में समा गए
संध्या का पति भी है फौज में
बताते चलें कि ब्यौहरा निवासी संध्या पटेल का पति अजय पटेल भी फौज में है, जो इन दिनों पंजाब में पदस्थ है। उसके द्वारा रीवा में रहने के लिए प्लाट लेकर घर बनवाया गया था। जहां संध्या अकेली रहती थी। यहीं से उसका ब्यौहरा नौकरी के संबंध में आना जाना था। इसी बीच संध्या का संबंध पड़ोसी गांव के रहने वाले फौजी अरिवंद से हो गया और दोनो के बीच प्रेम कहानी शुरू हो गई। जो पूजा पटेल की हत्या के अंजाम तक जा पहुंची।
पूजा पटेल के परिजनों द्वारा संध्या पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया जा रहा था। जिसकी बरीकता से जांच की तो आरोप सत्य निकला। पूजा का कातिल पति अरविंद से उसके अवैध संबंध निकले। रीवा स्थित मकान के पड़ोस में रहने वालों ने बताया कि अरविंद अक्सर दिन रात संध्या के घर में रहता था। सायबर सेल से जब मदद ली गई तो उससे भी दोनों के बीच अवैध संबंधों की पुष्टि हुई। संध्या को जब उसके गांव ब्यौहरा से पूछतांछ के लिए हिरासत में लिया तो वह अरविंद से अपने प्रेम प्रसंग होने की पुष्टि की। साथ ही बताया कि जुलाई माह में अरविंद जब उसके पास रुका था तो उसने ही पूजा को रास्ते से हटाने के लिए दबाव बनाया।
पुष्पेंद्र यादव, थाना प्रभारी रायपुर कर्चुयिलान
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment