सुंदरजा आम को जीआई टैगिंग मिलने से स्थापित होगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

Saturday, 5 November 2022

/ by BM Dwivedi

एक जिला एक उत्पाद एवं रोजगार दिवस का आयोजन 

रीवा. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक जिला एक उत्पाद एवं रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली सम्बोधित किया। जिला स्तारीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र रीवा में आयोजित किया गया। 

मुख्य अतिथि सांसद  जनार्दन मिश्र ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद की विशिष्ट पहचान बनाने का प्रयास हो ताकि उसकों राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। उन्होंने कहा कि रीवा जिले में हल्दी के साथ बांस एवं सुंदरजा आम को शामिल किया गया है। सुंदरजा आम की जीआई टैगिंग के उपरांत अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। इस अवसर पर विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने कहा कि उद्यम क्रांति योजना में रीवा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बैंकों से अपेक्षा की कि ऋण स्वीकृति में मानवीय दृष्टिकोण अपनाये तथा ऋण न देने वाले बैंकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रीवा औद्योगिक तौर पर स्वाबलंबी बनेगा।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, कमिश्नर अनिल सुचारी,  कलेक्टर मनोज पुष्प, अग्रणी जिला प्रबंधक संजय निगम, सीए प्रशांत जैन, वैज्ञानिक टीके सिंह, एवं वन विभाग के नरेन्द्र त्रिपाठी ने किसानों को जानकारी दी। इस अवसर पर उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किये। इससे पूर्व कलेक्टर ने उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उत्पादकों को आश्वस्त किया कि रीवा शहर अथवा रेलवे स्टेशन में बिक्री के लिये स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रंधक व्यापार एवं उद्योग केन्द्र यूबी तिवारी, वरिष्ट वैज्ञानिक डॉ. राजेश सिंह, डॉ. अजय पाण्डेय, उप संचालक सतीश निगम, उद्यान अधीक्षक एसएन शर्मा सहित उद्यमी,किसान, वैज्ञानिक व बैंकर्स उपस्थित रहे। 





No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved