एक जिला एक उत्पाद एवं रोजगार दिवस का आयोजन
रीवा. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक जिला एक उत्पाद एवं रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली सम्बोधित किया। जिला स्तारीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र रीवा में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद की विशिष्ट पहचान बनाने का प्रयास हो ताकि उसकों राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। उन्होंने कहा कि रीवा जिले में हल्दी के साथ बांस एवं सुंदरजा आम को शामिल किया गया है। सुंदरजा आम की जीआई टैगिंग के उपरांत अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। इस अवसर पर विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने कहा कि उद्यम क्रांति योजना में रीवा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बैंकों से अपेक्षा की कि ऋण स्वीकृति में मानवीय दृष्टिकोण अपनाये तथा ऋण न देने वाले बैंकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रीवा औद्योगिक तौर पर स्वाबलंबी बनेगा।
No comments
Post a Comment