नहर में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत, गम में डूबा परिवार, जानिए कैसे हुआ हादसा

Monday, 19 December 2022

/ by BM Dwivedi


मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रविवार का दिन विवि थाना क्षेत्र के इटौरा में रहने वाले साकेत परिवार के लिए मनहूस साबित हुआ। उसे इस बात का एहसास भी नहीं था कि आज के दिन उस पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है। दोपहर जैसे ही उसे खबर लगी कि उसकी तीनों बेटियां नहर में डूब गई तो उसके होश उड़ गये। इस बात की खबर इटौरा से लेकर उसके पैतृक गांव कोलहई जा पहुंची जिसे सुनते ही शोक की लहर छा गई। पुलिस ने बताया कि नहर में डूबने से रेश साकेत 18 वर्ष, रेशमा साकेत 13 वर्ष एंव कुनकूं उर्फ रन्नू साकेत 16 वर्ष तीनों के पिता शिवकुमार साकेत निवासी गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी क्षेत्र के कोलहई हाल इटौरा थाना विवि की मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया कि तीनों बहने साथ नहाने के लिए नहर गई हुई थी। एक बहन का पैर फिसलने पर नहर में जा गिरी जिसे बचाने के चक्कर दो और बहनों की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि शवों को नहर से निकाल कर पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved