मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रविवार का दिन विवि थाना क्षेत्र के इटौरा में रहने वाले साकेत परिवार के लिए मनहूस साबित हुआ। उसे इस बात का एहसास भी नहीं था कि आज के दिन उस पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है। दोपहर जैसे ही उसे खबर लगी कि उसकी तीनों बेटियां नहर में डूब गई तो उसके होश उड़ गये। इस बात की खबर इटौरा से लेकर उसके पैतृक गांव कोलहई जा पहुंची जिसे सुनते ही शोक की लहर छा गई। पुलिस ने बताया कि नहर में डूबने से रेश साकेत 18 वर्ष, रेशमा साकेत 13 वर्ष एंव कुनकूं उर्फ रन्नू साकेत 16 वर्ष तीनों के पिता शिवकुमार साकेत निवासी गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी क्षेत्र के कोलहई हाल इटौरा थाना विवि की मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया कि तीनों बहने साथ नहाने के लिए नहर गई हुई थी। एक बहन का पैर फिसलने पर नहर में जा गिरी जिसे बचाने के चक्कर दो और बहनों की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि शवों को नहर से निकाल कर पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
No comments
Post a Comment