अतरैला पुलिस ने छह दिन में की अंधी हत्या का खुलासा
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अतरैला कस्बे में यात्री प्रतिक्षालय में मिले मोची की हुई अंधी हत्या से थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने पर्दा उठाते हुये तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने अ. क्र. 234/22 धारा 302, 201, 109, 34 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के आरोप में नीरज सिंह पिता इंद्रपाल सिंह 38 वर्ष निवासी बरौहा थाना अतरैला, नवीन पांडेय पिता रमेश प्रसाद 23 वर्ष निवासी बोकरो पोस्ट हनुमानगंज थाना चुरहट जिला सीधी एवं शैलेंद्र वर्मा उर्फ शालू पिता राजेंद्र प्रसाद 19 वर्ष निवासी बड़ी डांडी थाना अतरैला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने मोची का काम करने वाले दादूभाई वर्मा के साथ मारपीट को अंजाम देकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के संबंध में थाना प्रभारी अतरैला कन्हैया सिंह ने बताया कि 13 दिसबंर को सुबह यात्री प्रतिक्षालय की कुर्सी के नीचे युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान दादूभाई वर्मा निवासी बुचगड़ा के रूप में पहचान की गई। शव की शिनाख्ती के बाद हत्या का सुराग लगाने पर पुलिस जुट गई। छ दिन की मशक्कत के बाद अंधी हत्या से पर्दाफाश हो गया।इसे भी देखें :नहर में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत, गम में डूबा परिवार, जानिए कैसे हुआ हादसा
मृतक के मित्र से निकला राज, एक पैग दारू न मिलने पर दे दी थी गाली
थाना प्रभारी अतरैला ने बताया कि हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम 12 दिसंबर की रात दी गई। मृतक दादूभाई और नजदीकी गांव में रहने वाला भोला वर्मा साथी थे। दोनो शाम ढ़लने पर साथ ही गांव की ओर जाते थे। जाने के पहले दोनो ही साथ पैग लड़ाते थे। घटना के दिन भी भोला और दादूभाई साथ शराब पीकर घर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में पेशे के पेटी कांटेक्ट्रर नीरज सिंह की ठीहे के बगल से निकले। जहां शराब का दौर चल रहा था। दोनो उस महफिल में जा पहुंचे। नीरज सिंह ने दोनो को एक-एक पैग शराब पिलाई। देखा की दोनो पहले ही फुल है तो दूसरा पैग शराब का नहीं दिया। दूसरा पैग न मिलने पर दादूभाई ने नीरज सिंह को गालियां बकनी शुरु कर दी जो उसके लिए घातक साबित हो गई। नीरज सिंह ने दो हाथ मार कर दादूभाई को वहां से भगा दिया। जो नशे में झूमते हुये नीरज सिंह को गाली बकते हुये स्टैड जा पहुंचा।
बताया गया कि नीरज सिंह ने अपने यहां के वाहन चालकों आरोपी नवीन पांडेय पिता रमेश प्रसाद 23 वर्ष निवासी बोकरो पोस्ट हनुमानगंज थाना चुरहट जिला सीधी एवं शैलेंद्र वर्मा उर्फ शालू पिता राजेंद्र प्रसाद 19 वर्ष निवासी बड़ी डांडी थाना अतरैला को अपने वाहन से भोला वर्मा को गांव छोड़ कर आने के लिए कहा। दोनो अपने मालिक के आदेश पर भोला वर्मा को गांव छोड़ कर लौट आये। रास्ते में अचानक उनको याद आया कि दादूभाई मोची ने उनके मालिक नीरज सिंह को गाली दी थी। उसे मजा चखाने दोनो लाठी डंडे से लैस होकर बस स्टैंड जा पहुंचे। देखा तो वह नशे में मदमस्त होकर नीरज सिंह को गालियां बक रहा था। बस क्या था दोनो ने लाठियों से ऐसा पीटा कि दादूभाई के प्राण पखेरू उड़ गये। शव को ठिकाने लगाने से उसे सड़क से घसीट कर यात्री प्रतिक्षालय की कुर्सी के नीचे डाल कर चालक वापस अपने ठीहे पर लौट आये।
No comments
Post a Comment