नव वर्ष में लालगांव सहित नौवस्ता की जनता को एसपी नवनीत देंगे तोहफा, कवायद शुरू

Tuesday, 27 December 2022

/ by BM Dwivedi


रीवा. नववर्ष की शुरूआत भगवान की आराधना एवं दर्शन से होती है। बीते दिनों को भूल कर नये वर्ष में कुछ नया करने की मंशा रखते है। ऐसा ही कुछ एसपी नवनीत भसीन के मन में चल रहा है। जो आने वाले समय में रीवा की जनता के बीच कुछ अच्छा करने का सोच रहे हैं। वैसे तो एसपी नवनीत भसीन ने जब से रीवा की कमान संभाली है तब से वह एक ओर जहां पुलिस को सशक्त बनाने का प्रयास किया है, वहीं दूसरी ओर पीडि़तों को न्याय दिलाये की भरसक कोशिशें की। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सशक्तीरण की दिशा में एक नये पहलू की शुरूआत की है। जो आने वाले समय में लालगांव एंव नौवस्ता पुलिस चौकी क्षेत्र की जनता को एसपी नवनीत भसीन का तोहफा साबित होगा। सूत्रों की मानें तो एसपी नवनीत भसीन ने लालगांव एंव नौवस्ता चौकी क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों की समीक्षा कर थाना घोषित किये जाने की पहल की है। सूत्रों की मानें तो इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। जिस पर स्वीकृति की मोहर लगने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल के माध्यम से गृहमंत्रालय तक भेजा जायेगा। आने वाले वर्ष 2023 के जनवरी या फरवरी माह तक लालगांव एंव नौवस्ता पुलिस चौकी को थाना घोषित किये जाने की उम्मीद निकल कर सामने आ रही है। बताते चले कि अपराध एवं क्षेत्रफल के अनुसार लालगांव चौकी को गढ़ और नौवस्ता चौकी को चोरहटा थाना से जोड़ा गया था। तब की बात कुछ और थी आज परिस्थितियां बदल गई है। एक ओर जहां अपराध बढ़ गये वहीं दूसरी ओर पुलिस बल की भी कमी आ गई। जिसकी वजह से चौकी क्षेत्रों में अपराधों पर न तो अंकुश लग पाता है और न ही फरियादी को न्याय मिल पाता है। 


अपराध और अपराधियों को गढ़ है लालगांव

आज के परिवेश में लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में 80 गांव शामिल है और चौकी केवल दो एएसआई और दो आरक्षकों के भरोसे चल रही है। लालगांव चौकी क्षेत्र में चिराग लेकर भी ढूंढने से ऐसा कोई गांव नही मिलेगा जहां अपराधियों का बोलबाला न हो। गांव-गांव अवैध शराब एवं दादागिरी आम बात है। लालगांव क्षेत्र के इज्जतदार लोग भी अपराधियों की हरकतें देख खमोश रहना ही अपनी मर्यादा मानते हैं। पर्यटन स्थल क्योंटी फाल पुलिस के लिए सिरदर्द से कम नहीं है। वहां आये दिन पर्यटक लूट का शिकार होते है। यहां तक की प्रेमी युगलों बंधक बना कर स्थानीय बदमाश युवतियों की आबरू तक से खेल जाते है। हत्या जैसी संगीन वारदातें क्योंटी फाल  में कई हो चुकी है। वर्ष 2022 में यदि लालगांव पुलिस चौकी का रिकॉड देखा जाये तो लगभग ढ़ाई सौ से ऊपर ही अपराध पंजीबद्ध हुये है। 


औद्योगिक क्षेत्र नौवस्ता में 8 आरक्षक

वैसे तो नौवस्ता पुलिस चौकी क्षेत्र में कहने के लिए 32 गांव शामिल है जो सौ गांव से भी भारी है। क्रेशर, खदान के साथ दो बड़ी फैक्ट्रीयां चौकी क्षेत्र में संचालित है। जिसकी वजह से ट्रांसपोर्टरो का एक बड़ा अड्डा बन चुका है। अपराध की यदि समीक्षा की जाये तो चौकी क्षेत्र में अवैध शराब के साथ ही नशीली कफ सिरफ एवं गांजे का बड़ा कारोबार चलता है। लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसी वारदातें हो जाना आम है। वहां तो कुछ ऐसे भी केशर संचालक है जिनको गुंडा पालने का शौक है। वर्ष 2022 का अपराधिक रिकाड देखा जाये तो थाना और चौकी में मिला कर ढ़ाई से पार ही अपराध पंजीबद्ध किये गये है। गनीमत है कि नौवस्ता पुलिस चौकी में लालगांव पुलिस चौकी की अपेक्षा तनिक पुलिस बल मजबूत है। एक एसआई के साथ एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक एंव  आठ आरक्षक है। जिनके भरोसे चौकी क्षेत्र की जनता के साथ ही ट्रांसपोर्टर एंव बड़े वाहन चालक है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved