अपराध और अपराधियों को गढ़ है लालगांव
आज के परिवेश में लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में 80 गांव शामिल है और चौकी केवल दो एएसआई और दो आरक्षकों के भरोसे चल रही है। लालगांव चौकी क्षेत्र में चिराग लेकर भी ढूंढने से ऐसा कोई गांव नही मिलेगा जहां अपराधियों का बोलबाला न हो। गांव-गांव अवैध शराब एवं दादागिरी आम बात है। लालगांव क्षेत्र के इज्जतदार लोग भी अपराधियों की हरकतें देख खमोश रहना ही अपनी मर्यादा मानते हैं। पर्यटन स्थल क्योंटी फाल पुलिस के लिए सिरदर्द से कम नहीं है। वहां आये दिन पर्यटक लूट का शिकार होते है। यहां तक की प्रेमी युगलों बंधक बना कर स्थानीय बदमाश युवतियों की आबरू तक से खेल जाते है। हत्या जैसी संगीन वारदातें क्योंटी फाल में कई हो चुकी है। वर्ष 2022 में यदि लालगांव पुलिस चौकी का रिकॉड देखा जाये तो लगभग ढ़ाई सौ से ऊपर ही अपराध पंजीबद्ध हुये है।
औद्योगिक क्षेत्र नौवस्ता में 8 आरक्षक
वैसे तो नौवस्ता पुलिस चौकी क्षेत्र में कहने के लिए 32 गांव शामिल है जो सौ गांव से भी भारी है। क्रेशर, खदान के साथ दो बड़ी फैक्ट्रीयां चौकी क्षेत्र में संचालित है। जिसकी वजह से ट्रांसपोर्टरो का एक बड़ा अड्डा बन चुका है। अपराध की यदि समीक्षा की जाये तो चौकी क्षेत्र में अवैध शराब के साथ ही नशीली कफ सिरफ एवं गांजे का बड़ा कारोबार चलता है। लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसी वारदातें हो जाना आम है। वहां तो कुछ ऐसे भी केशर संचालक है जिनको गुंडा पालने का शौक है। वर्ष 2022 का अपराधिक रिकाड देखा जाये तो थाना और चौकी में मिला कर ढ़ाई से पार ही अपराध पंजीबद्ध किये गये है। गनीमत है कि नौवस्ता पुलिस चौकी में लालगांव पुलिस चौकी की अपेक्षा तनिक पुलिस बल मजबूत है। एक एसआई के साथ एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक एंव आठ आरक्षक है। जिनके भरोसे चौकी क्षेत्र की जनता के साथ ही ट्रांसपोर्टर एंव बड़े वाहन चालक है।
No comments
Post a Comment