क्योंटी फाल में यूपी के आये पर्यटक लूट का हुये थे शिकार
रीवा. वारदात को अंजाम देते वक्त बदमाश शेर की भांति रौद्र रूप दिखाते है। लेकिन जब पुलिस को देखते है तो कुत्तों की भांति दुम दबा कर भागते हैं। यह सिलसिला कोई आज का नहीं दशकों पुराना सिलसिला है। ऐसा ही नजारा रविवार को गढ़ थाना के लालगांव पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पिपरहा में दिखाई दिया। जब लूट के आरोपियों की तलास में पिपरहा गांव पहुंची गढ़ पुलिस को देख लुटेरा रजनीश उर्फ भोले मिश्रा पिता शत्रुघन 23 वर्ष निवासी पिपरहा बाइक सहित गेंहू के खेत में ही कूद गया और बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस टीम ने आरोपी को भागते देख पीछा कर लिया। पुलिस को पीछे आते देख आरोपी डर के मारे खेत में ही बाइक सहित गिर गया। जिसे पुलिस ने धर दबोचा। तलासी लिये जाने पर आरोपी के पास से पुलिस ने एक धारदार गड़ासा बरामद किया। जो लूट के वक्त क्योंटी फाल आये पर्यटकों को दिखा कर लूट को अंजाम दिया था। पुलिस के हाथ लूट का मुख्य आरोपी क्या लगा कि सारा गिरोह पुलिस की चंगुल में आ गया। और लगभग 7 लाख रुपये की लूट का माल बरामद कर आरोपियों को सलाखों के पीछे कर दिया। लुटेरों को पकडऩे में थाना प्रभारी गढ़ एंव थाने के पुलिस बल के साथ ही साइबर टीम की अहम भूमिका रही है।चाकू की नोक पर यूपी के आये पर्यटकों से की थी लूट
थाना प्रभारी गढ़ टीआई सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार 25 दिसंबर को निखिल मालवीय पिता रविशंकर निवासी दारागंज प्रयागराज यूपी अपने दोस्तों के साथ क्योंटी फाल एवं किला देखने आये हुये थे। फोटो शूट करने के लिए अपने साथ सोनी अल्फा कंपनी के मंहगे-मंहगे कैमरे भी लिये हुये थे। जिन्हे देख वहां घात लगाकर बैठे बदमाशों की नियत डोल गई। और चाकू की नोक पर यूपी से आये पर्यटकों से दो नग कीमती कैमरे सहित 24 हजार रुपये की मोबाइल लूट ली। जिसकी शिकायत पीडि़त ने लालगांव पुलिस चौकी में दर्ज करवाई।
लूट की मोबाइल से बात करते हुये लुटेरा पहुंचा टीआई के पास
मजे की बात तो यह है कि लूट की वारदात को सुन पुलिस के होश उड़े हुये थे। लुटेरों का सुराग लगाकर एक-एक को पकडऩे गांव-गांव दबिस दे रही थी। मुख्य सरगना रजनीश मिश्रा की निशानदेही पर पुलिस लूट के एक आरोपी दुर्गेश उर्फ विजय मिश्रा पिता अश्वनी मिश्रा 24 वर्ष को पकडऩे उसके गांव खैरा पहुंची और रात के अंधेरे में आरोपी का घर घेर लिया। उसी दौरान आरोपी दुर्गेश मिश्रा लूट की मोबाइल पर सिम बदल कर किसी से बातें करते हुये टीआई के पास जा पहुंचा। जब टीआई को पता चला कि जिसे पकडऩे के लिए पुलिस टीम उसका घर घेर कर रखी है वह आरोपी खुद चल कर उनके सामने आ गया। टीआई ने फौरन उसे दबोच लिया और पुलिस को आवाज लगाई। मौके पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में लेकर जब तलासी ली तो उसकी जेब से धारदाज चाकू मिला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इसी प्रकार लूट के तीसरे आरोपी शिवम द्विवेदी पिता सनत कुमार द्विवेदी 22 वर्ष निवासी खैरा थाना गढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पुलिस ने लूट के कैमरे एंव मोबाइल बरामद कर ली।
No comments
Post a Comment