महिला संबंधी अपराधों में निरीक्षक श्वेता मौर्य ने दिखाई असंवेदनशीलता, एसपी ने छीना प्रभार, किया निलंबित

Monday, 26 December 2022

/ by BM Dwivedi

रीवा।  महिला संबंधी अपराधों में हमेशा ही निरीक्षक श्वेता मौर्य की लापरवाही नजर आई। चाहे वह शाहपुर थाना की घटना हो या फिर हाल ही में मऊगंज थाना क्षेत्र की।  राजनीति के दरवाजे से थाने की कुर्सी तो हासिल कर लेती है, लेकिन थाना में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने की बात दूर अपराधियों पर कार्रवाई करने के मामले में लापरवाह दिखी। यही वजह है कि निरीक्षक श्वेता मौर्य पर एक बार नहीं दो साल में दो बार महिला संबंधी अपराध में निलंबन की गाज गिरी। दो दिन पूर्व महिला संबंधी अपराध पर वायरल वीडियों में लापरवाही बरते जाने पर रविवार को एसपी नवनीत भसीन ने मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं मिली जानकारी के अनुसार महिला संबंधी अपराध में लापरवाही बरते जाने पर विभागीय जांच भी बैठा दी है। जांच में दोषी पाये जाने पर निश्चित ही विभाग द्वारा निरीक्षक श्वेता मौर्य को विभागीय दंड की प्रक्रिया से गुजरना होगा।


वायरल वीडियों में आरोपी पर की थी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

दो दिन पूर्व की घटना है। मऊगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ेरा में युवती की संग मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें आशिक अपनी प्रेमिका को बुरी तरह से पीटते हुये दिखाई। गंभीर हालत में युवती को उपचार के लिए गांंव वाले समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊगंज ले गये। जहां से पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी मारपीट करने वाले आरोपी पंकज त्रिपाठी निवासी ढ़ेरा को पकड़ लाई और उस पर धारा 151 प्रतिबंधक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर दी। जहां से वह रिहा हो कर अपने घर लौट आया। मजे की बात यह है कि इतनी बड़ी वारदात को थाना प्रभारी मऊगंज श्वेता मौर्य ने थाना की चहरदीवारी के अंदर कैद कर रख ली। शायद इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देना उचित नहीं समझी।


वायरल वीडियो को एसपी ने लिया संज्ञान में, यूपी से  आरोपी को किया गिरफ्तार

मोबाइल में कैद वीडियो थाना की चारदिवारी को सेंध लगाकर बाहर निकल आया और हवा में लहराते हुये रीवा ही नहीं भोपाल सहित कई राज्यों में फैल गया। जैसे ही वीडियो एसपी के हाथों पर लगा तो मामले की गंभीरता समझते हुये उसे अपने संज्ञान में ले लिया। और आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे को दिया। एसडीओपी मऊगंज ने आरोपी को मिर्जापुर यूपी से खोज कर गिरफ्तार कर लिया। और उसके विरुद्ध युवती का अपहरण कर, मारपीट किये जाने सहित अन्य धारा पंजीबद्ध न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।


शाहपुर घटना के बाद भी टीआई श्वेता मौर्य नहीं ली थी सीख

हम बात करते है शाहपुर थाना में हुई एक वारदात की। जिसमें भी युवती की अर्धनग्न वीडियो वायरल हुई थी। वह भी पुलिस के साथ और उस पर भी पुलिस की एफआरबी वाहन में अर्धनग्न हालत में युवती को बैठाया गया था। जो बस स्टैंड में एक बस में परिचालक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई थी। पकडऩे वाला कोई और नहीं वाहन मालिक था जिसने वीडियो भी बनाया था। उन दिनों शाहपुर थाना की प्रभारी श्वेता मौर्य थी उक्त घटना में लापरवाही बरते जाने पर तत्कालीन एसपी ने थाना छीन कर विभागीय दंड दिया था।


एसडीओपी मऊगंज चलाते रहे थाना, अब मिलेगी राहत! 

मऊगंज अनुविभाग अंतर्गत नईगढ़ी एवं मऊगंज थाना की कमान महिला निरीक्षक एवं उप निरीक्षक ने राजनीति की चौखट से हासिल कर ली थी। परंतु थाना चलाने का हुनर उनमें नहीं दिखा। मऊगंज अनुविभाग का जब से एसडीओपी नवीन दुबे ने कमान संभाली तो नईगढ़ी सहित मऊगंज थाना उनके लिए सिरदर्द ही रही। दोनो ही थाना क्षेत्र में होने वाले संगीन अपराधों पर खुलाशा करने से लेकर आरोपियों को दबोचने तक का प्रयास एसडीओपी मऊगंज को ही करना पड़ रहा था। यदि ऐसा कहा जाये कि नईगढ़ी और मऊगंज थाना एसडीओपी नवीन दुबे ही चला रहे थे तो शायद गलत न होगा। दोनो ही थाना प्रभारी  अपराध एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के बजाय वसूली  किये जाने पर ख्याति अर्जित की, ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है।


दोनो के बीच था प्रेम प्रसंग, युवक शादी के लिए बना रहा था दबाव

स्थानीय सूत्रों के अनुसार युवती मऊगंज की है और आरोपी ढ़ेरा का। दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक कहीं बाहर काम करता है। जो इन दिनों अपने गांव में ही था। घटना के दिन युवक युवती को मऊगंज से साथ  अपने गांव ढ़ेरा लाया। और वहीं मारपीट को अंजाम दिया। उसका साथी वीडियो बना रहा था। कहते है कि युवक युवती से शादी करने के लिए कह रहा था लेकिन युवती शादी के लिए तैयार नहीं थी। सूत्रों ने बताया कि युवती किसी और से भी मोबाइल में बात करती थी। विवाद की वजह क्या है यह तो जांच के बाद पुलिस ही बताईयेगी। लेकिन चर्चाऐं अलग-अलग तूफान लिये हुये है। 


आरोपी का घर हुआ धराशाई

वायरल वीडियो को पुलिस अधीक्षक के साथ ही जिला प्रशासन ने अपने संज्ञान में ले लिया। राजस्व अमला भेज कर आरोपी के घर की नापजोप करवाई गई। आरोपी का घर का एक बड़ा हिस्सा शासकीय भूमि पर होना पाया गया। जिसे पुलिस की मौजूदगी में राजस्व विभाग ने जेसीबी के माध्यम से धराशाई कर दिया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved