शातिर अपराधी की मौत का खुला रहस्य, जानिए साथियों ने कैसे उतारा था मौत के घाट

Sunday, 25 December 2022

/ by BM Dwivedi

लौर थाना के हाइवे में चार दिन पहले मिली थी लाश

रीवा। अपराध जगत में साथी भी साथी का नहीं होता। थोड़ी सी मतभेद होने या फिर पैसे के लेन देन में विवाद होने पर एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं। ऐसा ही एक वाक्या लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने हत्या का खुलासा करते हुये बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक शोभित शर्मा पिता रामचरण शर्मा 22 वर्ष निवासी बहेरा थाना गढ़ की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी अनिल कुमार उपाध्याय पिता पन्नालाल उपाध्याय 27 वर्ष निवासी बहेरा 351 थाना गढ़ को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बताया कि हत्या में उसके फरार साथी भुअर तिवारी निवासी गेरुआरी की पुलिस सरगरमी से तलास कर रही है।

इसे भी देखें : दहेज हत्या में न्यायालय ने चार आरोपियों को सुनाई 10-10 साल की सजा

लाठियों उतारा मौत के घाट, 108 को दी सूचना

आरोपियों ने वारदात को अंजाम 19 दिसबंर की रात को दिया। तीनो बाइक में सवार होकर गांजे की डील के संबंध में गढ़ से लौर थाना क्षेत्र में आये हुये थे। लौर थाना के हाइवे स्थित शिवपुरवा निगोहा मोड़ पर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने शोभित शर्मा पिता रामचरण शर्मा 22 वर्ष की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी थी। हत्या को एक्सीटेंड का रूप देने के लिए आरोपियों ने उस पर बाइक चढ़ा दी। साथ ही उसे घसीट कर हाइवे किनारे रखे धान के पियरा में छुपा दिया और 108 एम्बुलेंस को एक्सीड़ेट होने की सूचना देकर फरार हो गये। सुबह होने पर स्थानीय निवासी ने शव को देख पुलिस को सूचना दी। शव के जेब में पड़े मोबाइल नंबर से शव की शिनाख्ती कर कातिलों की तलास में पुलिस जुट गई।

इसे भी देखें : पुलिस लाइन से निकली खाकी की टोली, थानों में भी हुआ फेरबदल, जानिए किसका कहां हुआ तबादला

चोरी, तस्करी सहित कई अपराध है मृतक पर

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक शोभित शर्मा और हत्या के आरोपी अनिल कुमार उपाध्याय आपस में मिल कर गांजा तस्करी का कारोबार करते थे। दोनो के बीच पैसे की लेन देन पर विवाद हो गया और अनिल ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दे दिया। मृतक के संबंध में पुलिस ने जब रिकॉड खंगालने शुरु किये तो उस पर लौर थाना में आम्र्सएक्ट के साथ ही गढ़ थाना में चोरी सहित अन्य कई अपराध दर्ज पाये गये।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved