प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रीवा। फिल्म समाज के लिए एक दर्पण का काम करता है। एक ओर जहां मनोरंजन का साधन माना गया है तो वहीं दूसरी ओर समाज की बुराईयों की परछाईयों से अवगत कराने का न कि अश्लीलता फैलाने का। अर्धनग्न हालत में अभिनेत्रियों को पर्दे पर आने से समाज में क्या असर पड़ रहा यह बात किसी से छुपी नहीं है। आश्चर्य की बात यह है कि फिल्मों पर नकेल कसने के लिए सेंसर बोर्ड बनाया गया है वह भी समाज में अश्लीलता परोसने की इजाजात दे देता है। हाल ही में एक पठान फिल्म का फोटोशॉट सामने आया। जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अश्लीलता की सारी सीमा ही लांघ गई। अर्धनग्न हालत से भी बदतर उसकी तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें वह एक ओर तो भगवा वस्त्र को धारण किये हुई है वहीं दूसरी ओर उसका ऐसा पहनावा है कि उसे देख महिलायें भी शर्म से अपना चेहरा छुपा ले। बच्चे-बच्चियों पर उस तस्वीर का क्या असर पड़ेगा यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। क्योंकि लोग फिल्मों की ही नकल पर चल रहे। सोमवार को रीवा शहर में एक ओर शिवसेना ने पठान फिल्म के विरोध पर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा तो वहीं दूसरी ओर भगवा रंग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
इसे भी देखें : ' एनजीओ की कार्यकर्ता नहीं कलेक्टर बन कर आई थी श्लेषा, आते ही देने लगी धौंस'
जिम्मेदार मंत्रालयों का है नतीजा: शिवसेना
शिवसेना उद्वव गुट के जिला प्रमुख अधिवक्ता श्रीकृष्ण गुप्ता ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिख कर कहा कि फिल्मों में परोसी जा रही अश्लीलता की जिम्मेदारी मंत्रालयों की होनी चाहिये। सेंसर बोर्ड का इसी लिये गठन होता है कि फिल्मों में भारतीय संस्कृति की धज्जी न उड़ाई जाये। उन्होंने कहा कि पठान फिल्म में जिस तरह से शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण ने अश्लीलता का प्रदर्शन किया है, उससे हिंदु भावनाओं को ठेस पहुंची। ऐसे प्रदर्शन भारतीय संस्कृति जनमानस पर विपरीत छवि बनाती है। बच्चों की मानसिकता पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आज हालात यह हो चुके कि परिवार के साथ घर में बैठ कर टीवी भी नहीं देख सकते। जिला प्रमुख श्रीकृष्ण गुप्ता ने पीएम से मांग की है कि सेंसर बोर्ड जिम्मेदार मंत्रालयों को जिम्मेदारी तय होनी चाहिये कि भारतीय जनमानस परिवार को शर्मसार करने वाली फिल्मों, नाटकों एंव प्रसार सामग्रियो पर प्रतिबंध लगावें। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला प्रमुख के साथ विजय कुशवाहा, हरिशंकर गुप्ता, अतिराज जैन, नीरज पासी, नरेंद्र बाल्मीक सहित कई लोग मौजूद रहे।पठान फिल्म की अश्लीलता देख जानवर भी शरमा जाये: बजरंग सेना
बजरंग सेना के प्रदेश संगठन प्रभारी रमाशंकर मिश्रा ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुये पत्र में उल्लेख किया कि पठान फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और शाहरूख खान की तस्वीर देख कर जानवर भी शरमा जाये। ऐसे फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाये और हिंदू भावनाओं को आहत किये जाने के आरोप में अभिनेता एंव अभिनेत्री के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाये। बजरंग सेना के संभाग अध्यक्ष अधिवक्ता देवेंद्र शुक्ला ने कहा कि शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण ने पठान फिल्म पर भगवा रंग को बेशर्म रंग कहते हुये गाने पर सूट किया। जिसमें दीपिका पादुकोण भगवा वस्त्र पहन कर भी 90 प्रतिशन नंगी थी। जिससे करोड़ो हिंदुओ एंव सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंची। इस दृष्य के माध्यम से सनातन संस्कृति एंव सभ्यता को बदनाम करने की साजिस की गई है। ऐसी फिल्मों के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाई जाये अन्यथा बड़े पैमाने पर विरोध होगा जिसे संभालना शासन-प्रशासन को मुश्किल पड़ जायेगा।
No comments
Post a Comment