चैन स्नेचिंग के बाद सिरमौर चौराहे में कूद पड़ा एसपी के साथ पुलिस अमला, पीटते रहे लकीर

Saturday, 24 December 2022

/ by BM Dwivedi

रीवा. पुलिस के वाहन चेङ्क्षकग, सीएसपी का हाका अभियान रीवा के शातिर अपराधियों के आगे सब खोखले नजर आते हैं। एसपी हो या फिर सीएसपी इनकी पुलिसिंग वाटसअप ग्रुपों तक ही सीमित रहती है। सच पर पर्दा डालने की कोशिश तो बहुत करते है लेकिन सच निकल कर सामने आ ही जाता है। यह बात तो तय है कि न तो सीएसपी के हाका अभियान से शहरवासी अमन चैन महसूस कर रहे और न ही घर से निकलने वाली महिलायें सी अपने को सुरक्षित महसूस कर रही। कब किस गली में किसके साथ क्या वारदात हो जाये कहा नहीं जा सकता। शुक्रवार की शाम सिरमौर चौराहे में एसपी, एएसपी, सीएसपी सहित पुलिस का भारी अमला पहुंच गया। चौराहे में चारो ओर बिखर गये और वाहन चेकिंग की नौटंकी शुरु हो गई। 

शरीफ व्यक्ति पुलिस की वाहन चेङ्क्षकग का शिकार होता रहा और बदमाश गलियों की राह पकड़ कर निकलते रहे। लगभग एक घंटे तक पुलिस और जनता के बीच ड्रामा चलता रहा। जब ड्रामें का पर्दा बंद हुआ तो पता चला कि महिला के साथ चैन स्नेचिंग हो गई। यह घटना शाम सिरमौर चौराहा स्थित पोस्ट आफिस के पीछे आरआई कालोनी में हुई। चैन स्नेचिंग का शिकार  बाण सागर कालोनी निवासी एक महिला हुई। बताया गया कि बिना नबंर में पल्सर वाइक में सवार दो युवको ने चैन स्नेचिंग को अंजाम दिया। इस बात की जानकारी जब पुलिस महकमे को लगी तो एसपी सहित शहर का सारा पुलिस महकमा सिरमौर चौराहा पहुंच गया। जिधर भी नजर फेरे पुलिस ही पुलिस नजर आये। लेकिन न तो चैन स्नेचर दिखे और न ही असमाजिक तत्व पुलिस के हत्थे लगे। वैसे शहर एसपी का तो दावा है कि पुलिस को जल्द ही सफलता मिलेगी। सफलता कब मिलेगी यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा। फिलहाल सिरमौर चौराहे में अचानक एसपी सहित पुलिस अमले के अचानक छा जाने को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved