ज्योतिष वास्तु एसोसिएशन द्वारा महाआरती से किया जायेगा नव वर्ष का स्वागत

Wednesday, 28 December 2022

/ by BM Dwivedi


रीवा. अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु एसोसिएशन एवं साईं सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 1 जनवरी को नव वर्ष का स्वागत अभिनंदन महाआरती के साथ किया जाएगा। कोरोना मुक्त नववर्ष तथा रीवा नगर की सुख समृद्धि की कामनाओं को लेकर नव वर्ष पर यह आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय साईं मंदिर परिसर में सायंकाल 4 बजे शांति पाठ, स्वस्तिवाचन तथा हनुमान चालीसा के सस्वर पाठ के साथ महाआरती होगी।

इसे भी देखें : चाकूबाज को पकड़ कोतवाल थपथपा रहे थे अपनी पीठ, चोरों ने मार दी बाजी, नगदी सहित जेवरात किये पार

साईं मंदिर में अर्पित किया जाएगा महाप्रसाद 

महाआरती कोर टीम के संचालक ज्योतिष वेद राजेश साहनी ने बताया कि महाआरती में रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला के साथ कई गणमान्य नागरिकों के सम्मिलित होंगे। नव वर्ष पर सुख समृद्धि की कामनाओं को लेकर हजारों हाथ एक साथ उठेंगे और सनातन परंपराओं के अनुसार नव वर्ष का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर साईं मंदिर में लगभग पांच कुंटल महाप्रसाद अर्पित किया जाएगा तथा समस्त भक्तों के बीच में वितरण भी होगा। बैठक में प्रमुख रूप से साईं मंदिर के प्रधान पुजारी मनसुखलाल, साईं सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय धमीजा, विवेक महिंद्रा, अनिल त्रिपाठी, अनूप दुबे, अजय ताम्रकार, अकलंक जैन, अश्वनी सिंह, संजय सोनी, बसंत अग्रवाल, सरदार गुरनाम सिंह,  प्रदीप शुक्ला, उमादत्त सिंह, मनीष साहनी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved