चाकूबाज को पकड़ कोतवाल थपथपा रहे थे अपनी पीठ, चोरों ने मार दी बाजी, नगदी सहित जेवरात किये पार

Wednesday, 28 December 2022

/ by BM Dwivedi

दरवाजे में सेंध लगा कर पहुंचे आलमारी तक

रीवा। दो दिन से कोतवाल कहीं जिलाबदर के आरोपी को लूट में पकड़ कर तो कहीं चाकूबाज को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रहे थे। झूठी प्रशंसा की पोल उस वक्त खुल गई जब कोतवाली क्षेत्र में पुलिस गस्त की छांव पर लाखों रूपये की चोरी हो गई। पहले तो मामले को संज्ञान में लेने के लिए कोतवाल कतराते नजर आये। लेकिन जब मामला एसपी तक पहुंचा तो कोतवाल के कान खड़े हो गये। आनन-फानन एफआईआर दर्ज कर डॉग स्कॉड एवं साइबर टीम को वारदात के संबंध में जानकारी देते हुये घटना स्थल भेजा और साथ ही मौके पर कोतवाली की पुलिस टीम भी पहुंची। मामला कोतवाली क्षेत्र के सीधी मार्ग स्थित बदरांव का है। जहां पत्रकार तेज प्रताप सिंह पिता स्व. छोटेलाल सिंह निवासी हिनौती मनिकवार थाना मनगवां हाल बदरांव भुइया बाबा चोरों के शिकार हो गये।  घटना मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात लगभग डेढ़ से दो बजे की बताई गई। परंतु जानकारी बुधवार की सुबह लगभग छ बजे उस वक्त चली जब पत्रकार तेज प्रताप सिंह पूजा करने के लिए कमरे के अंदर घुसे। देखा तो आलमारी शुरुआत से लेकर लॉकर तक खुली हुई थी। लॉकर में झांक कर देखा तो होश ही उड़ गई। जीवन भर की कमाई एक ही झटके में चोर ले उड़े। पीडि़त पत्रकार के बताये अनुसार आलमारी में रखे 77 हजार रुपये नगद, पत्नी के पर्स पर रखे लगभग 4 हजार रुपये और लगभग आठ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गये।

 

इसे भी देखें : अपनी ही बात से पलट गये कांग्रेस के संगठन प्रभारी प्रताप भानू

लगाई बारीक सेंध, पहुंच गये खजाने तक

चोर इतने शातिर थे कि लकड़ी के दरवाजे में कुंदे के करीब बारीक सेंध लगाई। और हाथ डाल कर अंदर से दरवाजा खोल लिया। दरवाजा खुलते ही चोर घर के अंदर दाखिल हो गये। जिस कमरे में पत्रकार अपने परिवार सहित सो रहे थे उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दरवाजे पर लटक रहे पर्स को हथिया लिया, जिसमें नगदी सहित आलमारी की चाबी रखी हुई थी। पर्स की तलासी लेने पर उसमें रखे लगभग 4 हजार रुपये पार कर पूजा घर में रखी आलमारी तक जा पहुंचे और बेखौफ होकर आलमारी का मुख्य दरवाजा खोलते हुये लॉकर तक खोल लिया। जिसमें 77 हजार रुपये नगद एंव 3 नग सोने के मंगलसूत्र, 1 नग झुमका, 4 अंगूठी, 4 नग कान के टाप्स, 1 नग छोटी झुमकी, नाक की नथ, 5 जोड़ी पायल, चांदी की थाली, नारियल, सुपाड़ी यहां तक कि चांदी के लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति अपने साथ ले गये।

इसे भी देखें : नव वर्ष में लालगांव सहित नौवस्ता की जनता को एसपी नवनीत देंगे तोहफा, कवायद शुरू

डॉग ने टहल कर दर्ज कराई अपनी उपस्थिति, साइबर से टिकी निगाहें

घटना स्थल पर चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस का डॉग भी पहुंचा। पुलिस डॉग कमरे के अंदर से टहलते हुये तालाब की मेड़ का भ्रमण करते हुये एक खेत के पास से गुजर रहे रास्ते तक पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी। वहीं जानकारी लगने पर साइबर टीम के निरीक्षक वीरेंद्र पटेल घटना स्थल पहुंच गये। घटना स्थल का सूक्ष्म परीक्षण करने के साथ ही कई स्थानों से फिंगर प्रिंट को एकत्रित कर लिया। पुलिस डॉग की दौड़ और साइबर प्रभारी की मशक्कत देख पीडि़त परिवार की निगाहें अब साइबर टीम पर इस उम्मीद पर टिकी हुई है कि संभवत चोरी को खुलासा शीघ्र हो जायेगा और चोर सलाखों के पीछे पहुंच जायेंगे। टीआई कोतवाली तो जिलाबदर के आरोपी सुल्तान मिर्जा और तरहटी निवासी चाकूबाज सत्येंद्र उर्फ सत्यम वर्मा पिता रामावतार वर्मा को पकड़ कर थकावट दूर कर करते होंगे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved