जिलाबदर का आरोपी है सुल्तान मिर्जा
कोतवाली प्रभारी टीआई आदित्य प्रताप सिंह परिहार ने बताया कि सुल्तान मिर्जा उर्फ अब्दुल रमजान जिलाबदर का आरोपी है। कलेक्टर ने सुल्तान मिर्जा को जिलाबदर का आदेश जारी कर दिया था जिसकी नोटिस भी आरोपी द्वारा तलब कर ली गई थी। उसके बावजूद भी जेल से छूटते ही आरोपी जिलाबदर की सीमा से बाहर जाने के बजाय लूट को अंजाम दे दिया। सुल्तान मिर्जा पर शहर के थानों में 30 अपराध दर्ज है। इसी प्रकार उसके साथी सोनू उर्फ तनवीर अंसारी पर 3 तथा जयंत चिकवा के विरुद्ध 6 अपराध थाना में पंजीबद्ध हैं।
No comments
Post a Comment