जिलाबदर का आरोपी जेल से छूटते ही लूट को दिया अंजाम, फिर पहुंचा सलाखों के पीछे

Wednesday, 28 December 2022

/ by BM Dwivedi


रीवा. आदतन अपराधियों को बाहर की हवा रास नहीं आती है। जेल से छूटते ही वारदात को अंजाम देकर जनता के बीच यह दस्तक देना चाहते हैं कि हम आ गये हैं। मजा तो तब आती है कि उनके दस्तक देते ही पुलिस फिर से घसीट कर सलाखों के पीछे कर देती है। उन्हीं में से दो शातिर अपराधी अब्दुल रमजान उर्फ सुल्तान मिर्जा पिता अब्दुल बफाती अंसारी निवासी चिकान टोला एंव तनवीर अंसारी उर्फ सोनू पिता रफीक अंसारी निवासी तरहटी है। जो डकैती के आरोप में हाल ही 22 दिसंबर को जेल से जमातन होकर रिहा हुये। जेल से निकले दो दिन भी नहीं गुजरे कि 25 दिसंबर की रात कोतवाली क्षेत्र के सम्राट होटल के पास बच्चे लाल केवट पिता सुखचेन केवट निवासी मानपुर थाना मानपुर जिला उमरिया से मारपीट करते हुये 5 सौ रुपये नगदी एवं मोबाइल लूट लिये। इस  वारदात में इन दो शातिर अपराधियों के साथ जयंत चिकवा पिता भारत चिकवा निवासी चिकान टोला भी शामिल रहा। घटना की शिकायत मिलते ही कोतवाली प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह परिहार ने लूट का अपराध दर्ज कर पुलिस टीम के साथ बदमाशों की तलास कर सलाखों के पीछे धकेल दिया।

जिलाबदर का आरोपी है सुल्तान मिर्जा

कोतवाली प्रभारी टीआई आदित्य प्रताप सिंह परिहार ने बताया कि सुल्तान मिर्जा उर्फ अब्दुल रमजान जिलाबदर का आरोपी है। कलेक्टर ने सुल्तान मिर्जा को जिलाबदर का आदेश जारी कर दिया था जिसकी नोटिस भी आरोपी द्वारा तलब कर ली गई थी। उसके बावजूद भी जेल से छूटते ही आरोपी जिलाबदर की सीमा से बाहर जाने के बजाय लूट को अंजाम दे दिया। सुल्तान मिर्जा पर शहर के थानों में 30 अपराध दर्ज है। इसी प्रकार उसके साथी सोनू उर्फ तनवीर अंसारी पर 3 तथा जयंत चिकवा के विरुद्ध 6 अपराध थाना में पंजीबद्ध हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved