नकली नोट चलाने निकला था एमबीए का छात्र, पहुंचा गया सलाखों के पीछे

Saturday, 31 December 2022

/ by BM Dwivedi

रीवा. ठगी का गढ़ कहलाने वाला झारखंड राज्य का एक और कारनामा सामने आया। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब सिविल लाइन पुलिस के हाथ नकली 37 हजार रूपये लगे जो 5-5 सौ रूपये के थे। पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले एमबीए के छात्र आरोपी मोहित मिश्रा पिता राजीव मिश्रा 26 वर्ष निवासी महामृत्युजंय नगर अजगरहा रोड बोदाबाग थाना विवि को गिरफ्तार कर नकली नोट बरामद किया। थाना प्रभारी सिविल लाइन टीआई हितेंद्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को बस स्टंैड में गुल्लन पान वाले की दुकान के सामने से पकड़ा गया। सूचना मिली कि एक युवक रॉयल इनफील्ड मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 17 एमएक्स 6991 में सवार होकर पांच सौ के नकली नोट चलाने की फिराक पर है। सूचना मिलते ही आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध न्यायालय में पेश कर दिया गया। 

इसे भी देखें : विपक्ष के मोबाइल से तीन महीने बाद निकला तीर, निशाने में नपा अध्यक्ष, जानिए क्या है साजिश

फेंक करेंसी से जुड़ा नेटवर्क, कोरियर से आ गया नकली नोट

थाना प्रभारी सिविल लाइन टीआई हितेंद्र शर्मा ने बताया कि पूछतांछ पर आरोपी मोहित मिश्रा ने बताया कि मोबाइल के जरिये वह फेंक करेंसी से जुड़ गया। जिसमें उसे एक मोबाइल नंबर मिला था। उक्त नंबर में संपर्क करने पर सामने वाले युवक 50 हजार के असली नोट के बदले 2 लाख रुपये दिये जाने का लालच दिया था। उसकी बातों को अजमाने के लिए वह 10 हजार रूपये उसके खाते पर ट्रांसफर किया जिसके बदले में उसे कोरियर के माध्यम से 40 हजार के बजाया 37 हजार रुपये मिले। जिनको वह चलाने के प्रयास में पकड़ा गया।

इसे भी देखें : शराब ठेकेदारों में नहीं रहा कलेक्टर का खौफ, सुराप्रेमियों की जेब में खुलेआम डाल रहे डाका

पुलिस के हाथ लगे बड़े सुराग, आगे कुछ और भी है आसार

विभागीय सूत्रों की मानें तो पूछतांछ के दौरान आरोपी से पुलिस ने मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। मोबाइल के पन्नों को जब पुलिस खंगालने लगी तो कई संदिग्ध नंबर सामने आये जो रीवा के साथ ही झारखंड से जुड़ रहे है। सूत्र बताते है कि पुलिस उन नंबर पर काम भी करना शुरु कर दी गई है। ऐसा माना जाता है कि नकली नोट के इस प्रचलन में कई चेहरे बेनकाब होगें और पुलिस संभवत करोड़ों रूपये का खुलासा होगा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved