विपक्ष के मोबाइल से तीन महीने बाद निकला तीर, निशाने में नपा अध्यक्ष, जानिए क्या है साजिश

Saturday, 31 December 2022

/ by BM Dwivedi

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा के बाद इन दिनों गुढ़ विधानसभा सुर्खियों पर है। दोनों ही विधानसभा में विपक्ष सत्ता पक्ष को बदनाम करने अपनी तरकस से तीर पर तीर चला रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि विपक्ष के तीर निशाने से चूक रहे, वजह यह है कि बाबू ये पब्लिक है सब जानती है..। विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी के बाद अब उसी तर्ज पर इन दिनों गुढ नगर परिषद के अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह एवं उनके पति बीएमओ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ डॉ. कल्याण सिंह को निशाने पर ले लिये। बीते एक पखवाड़े से एनजीओ संचालिका को निशाने पर लेकर ज्ञापन पर ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन चलता रहा। अब उनकी पत्नी नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह की राजनैतिक छवि बिगाडऩे के लिए एक वीडियो वायरल किया गया। 

इसे भी देखें: भ्रष्टाचार एवं अपराध में पीएचडी करने वाले कांग्रेसी चले इमानदारी का सर्टिफिकट बांटने- डॉ. अर्चना सिंह

तीन माह बाद निकल वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया। फिलहाल जो वीडियो वायरल हुई वह दो-तीन माह बाद निकल कर सामने आई। जिसमें श्रमिक अनिल तिवारी को नपा अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह डांटती हुई दिखाई दे रही है। इस वायरल वीडियो के संबंध में जब थाना प्रभारी सहित तत्कालीन सीएमओ साकिर बक्स सिद्दीकी से जानकारी एकत्रित की गई तो मामला कुछ और ही निकल कर सामने आया। 

इसे भी देखें: जानिए कौन हैं राधिका मर्चेंट, जो बनने जा रहीं अंबानी परिवार की छोटी बहू

यह पूरा घटनाक्रम

घटना अक्टूबर माह के उन दिनों की है जब नपा से एक साथ 18 श्रमिकों को निकाला गया था। जिसके विरोध पर श्रमिकों ने नपा का घेराव करते हुये सीएमओ सहित वहां के कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। सीएमओ ने बताया कि उन्होने फोन कर अध्यक्ष को और पुलिस को सूचित किया था। पुलिस और अध्यक्ष के आने पर श्रमिकों ने नगर परिषद का दरवाजा खोला। इस संदर्भ में जब नपा अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने घटना का जिक्र करते हुये बताया कि जिस श्रमिक को वह डांट रही है वह गंभीर बीमारी से ग्रसित है और उसे आराम करने की जरुरत है। लेकिन वह इन आंदोलनकारी श्रमिकों के साथ शामिल था जो नपा में गैर कानूनी तरीके से घटना को अंजाम दिये। जिसे अपना भाई समझ कर डांट रही थी। आपसी सुलह के बाद सीएमओ सहित वहां के कर्मचारियों को बंधक बनाये जाने की रिर्पोट थाना में दर्ज नहीं करवाई गई थी। नपा अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि आज वह वीडियो वायरल कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है लेकिन गुढ़ की जनता उक्त वीडियों के संबंध भली भांति जानती है कि सच क्या है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved