देश भर में मचा दिया बवाल
बहरहाल इन दिनों जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है दीपिका की भगवा बिकिनी। अपनी आनेवाली फिल्म 'पठान (Pathan)' हालिया रिलीज हुए एक गाने बेशरम रंग.. ने देशभर में बवाल खड़ा कर दिया है। इस गाने में दीपिका की बेबाक बोल्डनेस और हॉटनेस ने तो फुर्सतियों के साथ ही नेताओं को एक मुद्दा देदिया है। हालांकि देश में अनेको ऐसे मुद्दे हैं जिनपर बात और विवाद दोनों ही करने की जरूरत है, लेकिन उसके लिए कोई आगे नहीं आना चाहता, चाहे नेता हो या मीडिया।काफी महंगी है ये दीपिका की बिकिनी
'बेशर्म रंग' गाने में हालांकि दीपिका ने कई रंग के ड्रेसेस में अपनी अदाएं दिखाई हैं, लेकिन एक ऑउटफिटने ने तो बखेड़ा खड़ा कर दिया। शाहरुख के साथ जिस भगवा बिकिनी में दीपिका ने जबरदस्त सिजलिंग अदाएं दिखाई हैं। वो बिकिनी वाकई खास है। रंग तो उसका चर्चा में है ही, कीमत भी उसकी कम नहीं है। दीपिका की यह बिकनी कभी महंगी है। बताया जा रहा है कि यह बिकिनी करीब 20 हजार रुपए है। 'Louisa Ballau' ब्रांड की इस बिकिनी की कीमत 19,773 रुपये है।कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment