तीन सर्किल प्रभारियों ने टीम के साथ नईगढ़ी में की ताबड़तोड़ कार्रवाई
रीवा.मऊगंज सर्किल में कई गांव ऐसे है जहां कच्ची शराब बनाना अपना पुस्तैनी धंधा मानते है। जिनमे से नईगढ़ी का कलरहटी मोहल्ला, समीप ही गांव डिहिया, भीर, शंकरपुर। ये अलग बात है कि आबकारी विभाग की टीम नईगढ़ी के कलरहटी और भीर गांव तक ही दबिस देने में सीमित है। नईगढ़ी के कलरहटी मोहल्ले में कुछ घरों को छोड़ दे तो ऐसा कोई घर न होगा जहां कच्ची शराब बनाये जाने का कारखाना संचालित न हो। आबकारी और पुलिस दोनो ही विभाग आये दिन दबिस देती है लेकिन वहां की कच्ची शराब पर लगाम नहीं लगा पाई। सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन के निर्देश पर आबकारी अमले ने नईगढ़ी के कलरहटी मोहल्ले में दबिस देकर लगभग 1 लाख रुपये की कच्ची शराब एंव लाहन को तहस-नहस कर दिया। इतना नहीं कच्ची शराब बनाये जाने के आरोप में मनीषा जायसवाल, सुवती जायसवाल, ब्रजेश जायसवाल, बबलू पिता अमृत जायसवाल, राजकुमार पिता रामप्यारे जायसवाल को आबकारी एक्ट तक तहत आरोपी बनाया है। इनके साथ ही भीर निवासी जयमंती साकेत, सावित्री साकेत कुम्हड़ा लंका नगरी निवासी रामसखा साकेत एवं कुशहा निवासी गीता बसोर से कच्ची शराब एंव लाहन बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। दबिस में सिरमौर सर्किल प्रभारी सबनम बेगम, मऊगंज सर्किल प्रभारी मनोज कुमार बेलवंशी एंव चाकघाट सर्किल प्रभारी आशीष शुक्ला अपने अमले के साथ रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment