पिता ने नहीं कटवाये थे उसके स्टाइल में बाल
मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ का है, यहां पर एक 9 साल के बच्चे ने पुलिस को फोन किया। किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस दौड़ी गई, लेकिन बच्चे के घर पहुंचने पर माजरा अलग ही था। पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर पूछताछ की तो जो बात सामने आई उसके बाद पुलिस को समझ में नहीं आ रहा था कि वह अपनी हंसी को कैसे रोके। दरअसल इस बच्चे ने अपनी मां की शिकायत करने के लिए पुलिस को फोन किया था। क्यों कि उसकी मां ने इतनी ठंड में उसे नहाने के लिए बोल रही थी।
पिता से इस बात की नाराजगी
बात केवल इतनी ही नहीं, बच्चे की नाराजगी का एक और भी कारण था। दरअसल उसके पिता उसके बाल कटवाने के लिए नाई की दुकान में ले गये थे वहां बच्चा अपनी अनोखी स्टाइल में बाल कटवाना चाह रहा था। लेकिन उसके पिता सामान्य तरीके से बाल कटवा रहे थे। जब बच्चे ने जिद की तो पिता ने डांट दिया, उसके बाद बच्चे ने चुपचाप बाल तो कटवा लिए, लेकिन उसके मन में गुस्सा था। बाल कटवाने के बाद जब वह घर पहुंचा तो इस भीषण ठंड में मां ने नहाने को कह दिया। अब क्या था बच्चा आगबबूला हो गया। लेकिन छोटा होने के कारण कुछ कर नहीं सकता था, ऐसे में उसे पुलिस की मदद लेने की सूझी और उसने पुलिस को फोन लगा दिया। जब पुलिसकर्मी बच्चे के घर आए तो पहले हंसे, फिर उन लोगों ने बच्चे को किसी तरह से समझाइश देकर शांत कराया। और लौट गई।
No comments
Post a Comment