इसे भी देखें : डकैतों की दहशत खत्म, एमपी के तराई अंचल में सिलिका सेन्ड का फिर शुरु हुआ उत्खनन
नईगढ़ी से चाकू लहराने पहुंचे हनुमना, हुए गिरफ्तार
आश्चर्य की बात तो यह है कि बदमाश अपना निवास स्थान छोड़ कर दहशतगर्दी करने दूर दराज के क्षेत्र में चले जाते है और पुलिस के चंगुल में फंस जाते है। हनुमना थाना से निकली एक कार्रवाही यही दर्शाती है। बताया गया कि नईगढ़ी और लौर में रहने वाले युवक हनुमना थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर में दादागिरी चमकाने गये थे। लेकिन पुलिस के हत्थे जा लगे। पुलिस ने बताया कि नईगढ़ी थाना के वार्ड क्रमांंक 12 के निवासी मोहम्मद हसन उर्फ बड़े हसन पिता मोहम्मद मुस्ताक 19 वर्ष एवं लौर थाना के ग्राम सूजी उमरी निवासी धीरेंद्र कुमार रावत पिता नंदलाल रावत 23 वर्ष को बका के साथ पकड़ा गया है। दोनो ही युवक अलग-अलग बका लेकर अर्जुनपुर में अपनी दहशत फैला रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने आम्र्सएक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर दिया।
No comments
Post a Comment