चोरहटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा की बड़ी खेप पकड़ी
मध्यप्रदेश के रीवा जिले की चोरहटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है। साथ ही जो तस्कर पुलिस के हाथ लगे उनमें से एक यूपी का रहा तो दो सतना जिले के। उनमें से सतना जिले का मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। जिससे यह साबित होता है कि चोरहटा पुलिस की पुलिसिंग में कहीं कोई न कोई कमी रही। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी के मामले में कुछ भी बताने से कतरा रही है। थाना प्रभारी चोरहटा अवनीश पांडेय अनुसार मुखबिर ने सूचना दी कि काले रंग की जेस्ट कार क्रमांक यूपी 86 यू 8354 में हनुमना की ओर से गांजे की खेप आ रही है। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा चोरहटा बाइपास में बैरिकेट लगाकर घेराबंदी कर ली गई। घटना मंगलवार के रात की है जैसे ही कार पुलिस की नजर में चढ़ी थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम ने कार का घेर लिया। कार में सवार तस्कर राम आशीष मौर्य पिता सुलभ मौर्य निवासी भूसलिया पन्नूगंज जिला सोनभद्र यूपी एवं लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा उर्फ बबलू पुत्र राजाराम कुशवाहा निवासी उचेहरा जिला सतना को दबोच लिया। इसी बीच मुख्य आरोपी राजू गुप्ता निवासी टमाटर मंडी मैहर जिला सतना पुलिस की पकड़ से दूर जा निकला। कार की तलासी लिये जाने पर पुलिस के हाथ 1 क्विंटल 800 ग्राम गांजा लगा। जिसकी कीमत पुलिस ने 12 लाख रुपये आंकी है।इसे भी देखें:घूस लेने में गरीब पर भी नहीं आया रहम, तहसील का बाबू लोकायुक्त के शिंकजे में फंसा
कोरेक्स पकडऩे वाले मास्टर चूक गये गांजा पकडऩे में
रीवा पुलिस पुलिस की इस कार्रवाई में दिलचस्प बात तो यह है कि इस अभियान में हनुमना पुलिस चूक गई। सूत्रों की मानें तो डीआईजी/एसपी रीवा ने हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव जो कोरेक्स तस्करों को पकडऩे में मास्टर मानें जाते है उनको गांजा तस्करों को पकडऩे की जिम्मेदारी सौंपी थी। मजे की बात यह है कि कोरेक्स पकडऩे के मास्टर माने जाने वाले हनुमना थाना प्रभारी अपनी टीम लेकर नाकेबंदी किये हुये थे परंतु गांजा तस्कर कोरेक्स तस्करों को पकडऩे वाले मास्टर को चकमा देकर निकल गये। मास्टर साहब हाथ ही मलते रह गये और सोनभद्र से चली गांजा की खेप हाइवे के कई थानों को पार करते हुये आखिरकार चोरहटा थाना प्रभारी द्वारा बिछाये जाल में फंस गई। पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी सहित पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने के बाद सलाखों के पीछे कर दिया।
No comments
Post a Comment