कोई पुरुष नहीं था घर में
अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार खसखसवाड़ी निवासी 60 वर्षीय खातुन बी पति अकील पठान को रविवार सुबह गला कटने से गंभीर घायल अवस्था में परिजन अस्पताल लाए है। परिजनों के मुताबिक महिला मानसिक रोगी है। खातुन बी की बेटी फरीदा ने बताया कि सुबह जब वह अपनी मां को उनके कमरे में चाय देने गई तो वह लहूलुहान हालत में पड़ी थीं। गले में गहरा घाव था और हाथ में तेजधार ब्लेड देख में डर गई। घर में हादसे के समय कोई पुरुष नहीं था। बहनों ने पड़ोसियों को बुलाया और अस्पताल लेकर आए।
No comments
Post a Comment