बुजुर्ग महिला ने ब्लेड से काटा गला, 18 टांके आए, जानिए क्यों उठाया ये कदम

Monday, 16 January 2023

/ by BM Dwivedi

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के खसखसवाड़ी इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने तेजधार ब्लेड से अपना गला काट लिया।  गनीमत रही कि बेटी की नजर पडऩे पर तत्काल अस्पताल ले जाने पर उपचार मिल गया और फिलहाल हालत स्थिर है। परिजनों के मुताबिक महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है, जिस वजह से उसने इस तरह का कदम उठाया है। 

इसे भी देखें: पति से झगड़े के बाद महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान, जानिए किस बात पर हुआ विवाद

कोई पुरुष नहीं था घर में

अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार खसखसवाड़ी निवासी 60 वर्षीय खातुन बी पति अकील पठान को रविवार सुबह गला कटने से गंभीर घायल अवस्था में परिजन अस्पताल लाए है। परिजनों के मुताबिक महिला मानसिक रोगी है। खातुन बी की बेटी फरीदा ने बताया कि सुबह जब वह अपनी मां को उनके कमरे में चाय देने गई तो वह लहूलुहान हालत में पड़ी थीं। गले में गहरा घाव था और हाथ में तेजधार ब्लेड देख में डर गई। घर में हादसे के समय कोई पुरुष नहीं था। बहनों ने पड़ोसियों को बुलाया और अस्पताल लेकर आए।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved