बेडिय़ा मिर्च मंडी में काम करती थी महिला
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के बेडिय़ा नगर में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिसमें एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पारिवारिक कलह और पति से विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस से जानकारी के अनुसार कोमल बाई (35) निवासी ग्राम गांधवा थाना पीपलोद खंडवा हाल मुकाम बेडिय़ा का शनिवार रात को शराबी पति बल्लू से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद नाराज पत्नी ने रात में अपने बच्चों को साथ एक खेत के कुएं पर गई। जहां बालक कार्तिक (3) व लक्की (6) सहित कुएं छलांग लागा ली। गहरे पानी में डूबसे तीनों की मौत हो गई। इस खबर की सनसनी फैलते ही मृतका का पति बल्लू फरार हो गया। रविवार को तीनों की खोजबीन शुरू हुई, कुएं के पास महिला के चप्पल मिले। जिसके बाद कुएं में डूबने का पता चला। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद लेकर रेस्क्यू किया और तीनों के शव बाहर निकाले। फॉरेंसिक व पुलिस टीम में एसआई शकुंतला डुडवे ने पहुंचकर पंचनामा बनाया। तीनों शव के पीएम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया।
नशे में धुत होकर पहुंचा पति, झगड़ा करने से दु:खी
महिला के पति बल्लू के साथ निवास रत उसके साड़ूभाई राहुल निवासी मोहद भीकनगांव ने बताया कि गत दो माह पूर्व हम सभी बेडिय़ा मिर्च मजदूरी के लिए यहां आए थे। मर्दलिया के समीप झोपड़ी बनाकर सभी रह रहे थे। सभी साथ में मंडी में काम करते थे। शनिवार शाम को बल्लू रोज की तरह शराब के नशे धुत्त अपनी झोपड़ी में आया। वहां उसने पत्नी से झगड़ा गया। महिला इससे दु:खी हो गई और उसने अपने दो बच्चों केस प्राणघातक कदम उठा लिया। मृतका पति बल्लू आए दिन शराब पीने का आदि था। इसी को लेकर पत्नी कोमल अपना विरोध जताती रहती थीं।
No comments
Post a Comment