मध्यप्रदेश में 11 आईएएस अधिकारियों के हुये तबादले
IAS officers transferred in Madhya Pradesh: भोपाल. प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक सर्जरी शुरू कर दी है। जिसके तहत रविवार को सात जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा किये गये इन तबादलों में 11 आइएएस अधिकारी प्रभावित हुए हैं। इस प्रशासनिक सर्जरी में ग्वालियर-उज्जैन जैसे बड़े जिलों के कलेक्टरों को भी बदल दिया गया हे। बताया जा रहा है कि कुछ कलेक्टरों को लेकर सरकार के पास निगेटिव फीडबैक आ रहे थे, जिसके चलते उन्हें हटाया गया। ग्वालियर के कलेक्टर रहे कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सीएम सचिवालय में बैठा दिया गया है। जबकि अभी तक सीएम सचिवालय में सचिव रहे एम.सेलवेंद्रन को अधीक्षक मुद्रांक की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना को हटाकर उन्हें बिना विभाग मंत्रालय में पदस्थ कर दिया गया है।
इन अधिकारियों का किया गया तबादला
तबादला सूची के मुताबिक एम. सेलवेंद्रन को सचिव सीएम व विमानन से पंजीयन महानिरीक्षक व अधीक्षक मुद्रांक और आयुक्त कृषि बनाया गया है। वहीं ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को अपर सचिव सीएम व अपर प्रबंध संचालक पर्यटन बनाया गया है। जबकि कलेक्टर उज्जैन आशीष सिंह को एमडी-एमपीआरडीसी व संचालक राज्य परिसंपत्ति कंपनी की जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर शिवपुरी रहे अक्षय कुमार सिंह को ग्वालियर कलेक्टर बनाया गया है। संचालक आदिम जाति रवींद्र कुमार चौधरी को शिवपुरी का कलेक्टर बनाया गया है। कलेक्टर बड़वानी शिवराज सिंह वर्मा को खरगोन कलेक्टर बनाया गया है। कलेक्टर डॉ. फटिंग राहुल हरिदास को सिवनी से बड़वानी भेज दिया गया है। कलेक्टर खरगोन कुमार पुरुषोत्तम को उज्जैन कलेक्टर बनाया गया है। अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना को से उपसचिव मंत्रालय। वहीं आयुक्त नगर निगम जबलपुर आशीष वशिष्ठ को अनूपपुर कलेक्टर बनाया गया है। सीईओ जिला पंचायत सागर क्षितिज सिंघल को सिवनी कलेक्टर बनाया गया है।
No comments
Post a Comment