सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा
Women will get 1000 rupees every month from 'Ladli Behan Yojana': मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की है। मां नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जलमंच से राज्य में लाड़ली बहन योजना शुरू करने की घोषण की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस दौरान सीएम ने नर्मदापुरम में नर्मदा लोक-कॉरिडोर बनाने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री चौहान नर्मदापुरम के सेठानीघाट पर मां नर्मदा जयंती महोत्सव व नर्मदापुरम के गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सपत्नीक शामिल हुये।ऐसी होगी लाड़ली बहन योजना
लाड़ली बहन योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है, इसमें कोई जाति बंधन नहीं होगा। अर्थात किसी भी जाति-पंत की महिला इस योजना की हितग्राही हो सकती है। आरक्षित वर्ग के साथ सामान्य वर्ग की महिलायें भी इस योजना से लाभाविंत होंगी। प्रत्येक परिवार से विवाहित महिला ही इस योजना की पात्र होंगी। योजना में प्रत्येक महिला को साल में 12 हजार रुपए मिलेंगे। हालांकि इस योजना में आयकर दाता महिला को शामिल नहीं किया जायेगा।
सपत्नीक मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना
मां नर्मदा जयंती महोत्सव पर सपत्नीक मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा का पूजन-अभिषेक कर महाआरती की। इस दौरान उन्होंने स्वागत कार्यक्रम को स्थगित करते हुये कहा कि यहां पर हम सभी मां नर्मदा का पूजन-स्तुतिगान करने आए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम के विकास के लिए करोड़ों की सौगात दी। विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।
बदला रेलवे स्टेशन का नाम बदला
अभी तक यहां का रेलवे स्टेशन होशंगाबाद के नाम से जाना जाता था, जिसे अब नर्मदापुरम कर दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में रेलवे द्वारा स्टेशन का नाम बदलकर नया कोड एनडीपीएम जारी कर दिया।
No comments
Post a Comment