बैंक से निकली महिला को बनाया शिकार, लुटेरों ने लगाई एक लाख की चपत

Wednesday, 25 January 2023

/ by BM Dwivedi

सतना जिले के लुटेरों ने गोविंदगढ़ में दो लूट को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा

रीवा. सतना जिले के चैन स्नेचरों को रीवा पुलिस ने पकड़ कर राहत की सांस भी नहीं ले पाई कि सतना जिले का दूसरा लूट का गिरोह रीवा जिले में सक्रिय हो गया। उक्त गिरोह ने गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र को अपने टारगेट में लिया और एक के बाद एक लूट की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी। आखिरकार साइबर सेल की मदद से गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के हाथ लुटेरे लग गये। इस बात का खुलासा करते हुये डीआईजी/एसपी रीवा नवनीत भसीन ने बताया कि गोविंदगढ़ पुलिस ने लूट के आरोप में लकी सिंह उर्फ टिंकू पिता पुष्पेंद्र सिंह 27 वर्ष निवासी जमुना टोला पोस्ट ललितपुर थाना ताला जिला सतना और रोहित चतुर्वेदी पिता रमाकांत चतुर्वेदी 28 वर्ष अजमाइन थाना ताला एवं मोहित कोल पिता शंकर कोल 21 वर्ष निवासी कोतर नई बस्ती थाना ताला जिला सतना को गिरफ्तार कर लिया है।  लूट गिरोह से पुलिस ने एक लाख रुपये नगद एवं लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। जो गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग लूट की वारदात को अंजाम दिये हैं।

इसे भी देखें : पकड़ा गया डॉक्टर से लूट का आरोपी, शादी की सालगिरह की पार्टी में डाली थी खलल, जानिए पूरी घटना

महिला से लूटे थे एक लाख रुपये

लूट की वारदात 23 जनवरी को गोविंदगढ़ की बस्ती में दिन दहाड़े हुई। बताया कि वार्ड क्रमांक 8 निवासी महिला रामबाई साकेत पति फूलचंद गोविंदगढ़ स्थित इलाहाबाद बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर अपने घर की ओर जा रही थी। पहले से घात लगाये बाइक सवार लुटेरों ने बीच रास्ते में झपट्टा मारते हुये महिला के हाथ से रूपयों से भरी पन्नी लूट कर फरार हो गये। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा।

इसे भी देखें : Ganja Smuggler Arrested: पुलिस की स्पेशल टीम ने 30 के इनामी गांजा तस्कर को दबोचा, जानिए कैसे जाल में फंसा आरोपी

पूछताछ में 20 हजार रूपये की लूट का हुआ खुलासा 

पकड़े गये लुटेरों से पुलिस ने जब पूछतांछ शुरू की तो वह तोते की तरह वारदात को कबूलने लगे। बताया कि 4 जनवरी 23 को इलाहाबाद बैंक से अपने घर की ओर जा रहे साइकिल सवार युवक से 20 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था। जिसकी एफआईआर गोविंदगढ़ थाना में पीडि़त रामशिरोमणि पांडेय पिता निरंजन पांडेय निवासी बांसा गुरौलिहन टोला ने दर्ज करवा रखी थी। 
इसे भी देखें : अधिकारों के लिए जनपद सदस्यों ने बुलंद की आवाज, सम्मान व मानदेय की उठाई मांग

हत्या के प्रयास के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी शिवा उर्फ चिंगा पिता मुन्ना प्रजापति एवं उसकी मां रामवती प्रजापति पति मुन्ना प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। आरोपियों से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। कोतवाली टीआई आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 23 जनवरी की रात राहुल उर्फ नटवर साकेत निवासी धोबिया टंकी पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना की शिकायत घायल की मां कुसुम साकेत ने कोतवाली में आकर दर्ज करवाई। बताया कि उसका लड़का राहुल उर्फ नटवर घर से धोबिया टंकीक की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में आरोपी शिवा उर्फ चिंगा, सुरेश प्रजापति एवं मुन्ना प्रजापति की पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ आये और उसे रोक कर मारपीट करने लगे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved