इसे भी देखें: Congress News Rewa : असंतोष की चिंगारी बनी ज्वाला, कांग्रेस पार्टी में शुरू हुआ स्तीफा देने का सिलसिला
पैदल रैली निकाली
सभा के दौरान सोनौरी बाजार के प्रतिष्ठित लोगों के साथ ही युवाओं को हुजूम था। सभा के समापन के बाद सौनौरी बाजार में भाजपा के युवा नेता योगेंद्र प्रताप सिंह की स्थानीय लोगो ने पैदल रैली निकाली और आने वाले विधानसभा चुनाव में भरपूर सहयोग देने का वादा किया। साथ ही कहा कि त्योथर की जनता अब युवा नेता को अपना विधायक बनाना चाहती है। कार्यक्रम के उपरांत भाजपा के युवा नेता योगेंद्र प्रताप सिंह सीआरपीएफ के भूतपूर्व सैनिक नरेंद्र कुमार शुक्ल के आकस्मिक निधन होने पर उनके निज निवास सोनौरी पहुंच कर शोक व्यक्त किया।
No comments
Post a Comment