भाजपा के युवा नेता योगेंद्र की सोनौरी बाजार में जनसभा में उमड़ी भीड़

Wednesday, 25 January 2023

/ by BM Dwivedi


रीवा. त्योथर विधानसभा से उभरते हुये भाजपा के युवा नेता योगेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को सोनौरी बाजार में जनसभा की। जिसमें भाजपा की नीतियों एवं उनके द्वारा जनलाभकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद से कांग्रेस की सरकार रही। समय के अनुसार मंहगाई तब भी रही और बेरोजगारी भी। जनता ने कांग्रेस की नीति से भली भांति परिचित हो गई और उसे प्रदेश ही नहीं देश की सत्ता से बाहर कर दिया। सत्ता पाने की बौखलाहट में कांग्रेसी भाजपा के कुशासन की बात करते है। उनको यह नहीं मालूम कि आज की जनता जागरुक हो चुकी है।

इसे भी देखें: Congress News Rewa : असंतोष की चिंगारी बनी ज्वाला, कांग्रेस पार्टी में शुरू हुआ स्तीफा देने का सिलसिला
पैदल रैली निकाली
सभा के दौरान सोनौरी बाजार के प्रतिष्ठित लोगों के साथ ही युवाओं को हुजूम था। सभा के समापन के बाद सौनौरी बाजार में भाजपा के युवा नेता योगेंद्र प्रताप सिंह की स्थानीय लोगो ने पैदल रैली निकाली और आने वाले विधानसभा चुनाव में भरपूर सहयोग देने का वादा किया। साथ ही कहा कि त्योथर की जनता अब युवा नेता को अपना विधायक बनाना चाहती है। कार्यक्रम के उपरांत भाजपा के युवा नेता योगेंद्र प्रताप सिंह सीआरपीएफ के भूतपूर्व सैनिक नरेंद्र कुमार शुक्ल के आकस्मिक निधन होने पर उनके निज निवास सोनौरी पहुंच कर शोक व्यक्त किया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved